सिंगरौली जिले के झोलाछाप डॉक्टरों की जांच करेगी सीएमएचओ की टीम

सिंगरौली जिले के झोलाछाप डॉक्टरों की जांच करेगी सीएमएचओ की टीम

सिंगरौली 27 अगस्त झोलाछाप फर्जी चिकित्सकों की जांच सीएमएचओ सिंगरौली की टीम करेगी। सभी उपखंडों में गठित की गई टीम स्थानीय बीएमओ के साथ क्षेत्रों में संचालित हो रहे झोलाछाप चिकित्सकों के पास पहुंचेगी।
देवसर, चितरंगी व बैढ़न सहित सभी क्षेत्राें में संचालित हो रहे झोलाछाप गलत उपचार कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि देवसर व चितरंगी में ज्यादातर झोलाछाप सक्रिय हैं। यहां से कई बार शिकायतें जिला मुख्यालय सिंगरौली तक पहुंची हैं लेकिन अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज कर देते हैं। बताया गया है कि हर गली मोहल्ले में झोलाछाप की दुकान देखने को मिल जाती है। जहां दो-चार मरीजों को टेबिल पर लिटाकर बॉटल की ड्रिप लगाते हुए देखने को मिल जाएंगे।
मरीजाें की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए स्थानीय उपखंड अधिकारी सहित बीएमओ क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्रर्वाई शुरू करेंगे। इसके लिए सीएमएचओ ने बीएमओ को सख्त निर्देश दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों सिंगरौली की ओर से योजना तैयार कर लिया गया है। अब झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जाएगा