सेमरिया में विहिप, बजरंग दल द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस
सिंगरौली 27 अगस्त विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के माड़ा प्रखंड के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मकरोहर के ग्राम सेमरिया में स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान चौक पर गणेश चौराहा के नाम से बोर्ड भी लगाया गया। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें कहा गया कि हम सभी हिन्दुओं को एक होकर साथ चलना होगा तभी हमारा अस्तित्व रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहसंयोजक राजकरण वैस, सियाराम पाल गौ रक्षा प्रमुख, राम लल्लू विश्वकर्मा जिला सत्संग प्रमुख रामकृष्ण पांडे, जिला मठ मंदिर प्रमुख शिवप्रसाद पंच और सरपंच राम सनेही, अशोक कुमार वर्मा जिला गोरक्षा प्रमुख, सियाराम पाल विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री उपस्थित रहे।