गढ़वा पुलिस की रेड कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत जप्त

गढ़वा पुलिस की रेड कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत जप्त

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत गढ़वा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली समेत जप्त किया ।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली विरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी चितरंगी राजीव पाठक के सतत् निगरानी में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय के द्वारा रेत माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय को मुखवीर के जरिए सूचना मिली कि क्योटली सोन नदी घाट से अवैध रेत लोड कर ट्रैक्टर मटिहवा घाट (पहाड़) होते हुए अवैध रेत का उत्खनन कर ग्राम फुटहड़वा बिक्री के लिए जाने वाले हैं। उक्त मिली सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु मय थाना गढ़वा दोनों चौकी बगदरा,नौडिहवा प्रभारी मय पुलिस बल एवं वन विभाग बगदरा / गोपाल टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई , जैसे ही समय करीब रात 2 बजे फुटहड़वा बंधा पहुंचे तो बंधा के भींटा से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जहां पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार होने में कामयाब रहा इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध रेत लोड कर परिवहन करते नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली समेत वाहन माडल DI35 RX इंजन नंबर 3100FLU04B9607587F18चेंचिस नंबर MYASH 91231053 को घेराबंदी कर धर-दबोचा तथा ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए अपराध क्रमांक 271/22 272/22 धारा 379,414 आईपीसी,भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,41,42,52 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,29,39 डी,51 खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4,21 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया है। जप्तशुदा ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस कस्टडी में सुरक्षार्थ खड़ा काराया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल उपाध्याय उपनिरीक्षक विनोद सिंह उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे सउनि मदन तिवारी प्र.आर. रामनिवास यादव आर.जयप्रकाश पाल ,आर. अभिषेक कुशवाहा,आर अरविंद यादव,आर. नंदलाल यादव आर. संदीप जायसवाल,आर. आशीष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।