नगरीय निकाय निर्वाचन मतगणना की तैयारियाँ पूरी महापौर एवं पार्षद पदों की मतगणना कल
नगर निगम निर्वाचन 2022 की मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होने बताया कि नगर निगम सिंगरौली के मतगणना चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पालिटेनिक कालेज पचौर में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना हेतु तैनात अधिकारियो कर्मचारियो को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मतगणना परिसर में प्रवेश, पार्किंग व्यवस्था, परिसर के अंदर-बाहर की सुरक्षा, आवश्यक मूलभूत व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मतगणना कक्ष में टेबिलों के क्रम और बैठक व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि मतगणना स्थल पर अभ्यार्थी व उनके एजेंट तथा गणना कार्य में लगे संलग्न अधिकारी कर्मचारी सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाईल, पान मासाला, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तरल पदार्थ, भोजन आदि सामंग्री ले जाने की ईजाजत नही होगी। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी और उनके एजेण्ट अपने आवंटित टेबिल के सामने की ओर जाली के दूसरे तरफ अपने स्थान पर मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व बैठेंगे। अभ्यर्थी के एजेण्टों को दूसरी टेबिल पर जाने या इधर-उधर घूमने की कतई इजाजत नहीं होगी। मतगणना कार्य में सभी उपस्थित एजेण्ट, अभ्यर्थी एवं गणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को अपना प्रवेश प्राधिकार पत्र प्रदर्शित करना होगा। मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र धारी किसी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जायेगा और ना ही किसी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने की अनुमति होगी।विदित हो कि नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में नगर पालिक निगम सिंगरौली के पार्षद एवं महापौर पद के लिए मतदान 6 जुलाई को सम्पन्न कराया गया था। जिसकी मतगणना 17 जुलाई को दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से शासकीय पालिटेक्निक कालेज पचौर में की जायेगी। उन्होने अभ्यार्थियो वा उनके मतगणना एजेंटो से जारी गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करने का आग्रह किया है।