सिंगरौली जिले के बरगवां में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, दो की मौत 6 घायल
शुक्रवार शाम सिंगरौली जिले के बरगवां थाना अंतर्गत हुए एक हादसे में 2 लोगों की जान जाने के साथ आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले के तेलदह गडरिया के पास एक अनियंत्रित स्कोर्पियो पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य सोनम सिंह के समर्थित आज आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रमाण पत्र लेने आए थे वापसी के दौरान जब यह लोग तेलदह गडरिया स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे उसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टोल प्लाजा के समीप खड़ी एंबुलेंस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय 2 लोगों दम तोड़ दिया वहीं घटना में घायल अन्य लोगों का उपचार ट्रॉमा सेंटर में जारी है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह सदल बल पहुंच घटना की जांच में जुट गए हैं, वहीं पुलिस की एक टीम बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर में घायलों की जानकारी लेने में जुटी है।