देवेश सिंह ने एस एस बी द्वारा आयोजित एफ कैट क्वालीफाई कर सोनभद्र और परियोजना का बढ़ाया -मान
एन सी एल ककरी परियोजना में कार्यरत सबऑर्डिनेट इंजीनियर बीर बहादुर सिंह के सुपुत्र देवेश कुमार सिंह ने कई राउण्ड में आसाम , देहरादून और दिल्ली हुए लिखित , मौखिक , शारीरिक , चिकित्सकीय परीक्षण पास करते अंततोगत्वा एफ़ कैट क्वालीफाई कर अपने मुलजनपद बलिया सहित सोनभद्र और एन सी एल का नाम रोशन किया ।
देवेश ने हाईस्कूल और इंटर सेंटजोसेफ शक्तिनगर से अच्छे अंको से उत्तीर्ण किया था । इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग से बी टेक कर एस एस बी की तैयारी शुरू कर दिया कई बार एक दो स्तर पास करने के बाद अंतिम दौर में छट गए फिर भी देश सेवा में जाने के अपने जुनून के चलते अपनी पढ़ाई और फिजिकल तैयारी और तेज की जिसके बदौलत आज एफ कैट उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त कर ली । 12 जुलाई को फ़्लाइंग की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद के काल लेटर आते ही परियोजना में बधाई देने वालो का तांता लग गया । मूल निवास करम्बर बलिया में भी खुशी की लहर दौड़ गयी वहां से भी टेलीफोन से बधाइयां आने लगी ।
माता गृहणी रानी सिंह ने कहा मेरे स्वर्गीय पिता जी श्री मदन सिंह के बहुत अनुशाषित पुलिस इंस्पेकर होने के कारण हमारी शुरू से इच्छा थी कि हमारा बेटा भी देश सेवा करने में जाये तो बेहतर होगा इसीकारण उन्ही को आदर्श मानकर बच्चे को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करती थी जिसका परिणाम ईश्वर ने इस रूप में सफलता प्रदान कर दिया है ।
पिता वीरबहादुर सिंह ने इसका श्रेय बच्चे में देश सेवा के जुनून और उसके समस्त गुरुजनों के मार्गदर्शन आए आशीर्वाद को देते हुए कहा कि यह हमारे और हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है कि हमारा बीटा देश की सेवा के लिए चयनित हुआ है । हैदराबाद में सफल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एयर फोर्स में फ़्लाइंग आफिसर के रूप में कैरियर शुरुआत करने अवसर मिलेगा ।
देवेश के बड़े भाई राज सिंह भी इलेकरिकल इंजी में बी टेक कर शासकीय परीक्षाओं की तैयारी में लगे है ।