दिल्ली पब्लिक स्कूल विन्ध्यनगर के १४ छात्रों ने किया जेईई मेन्स क्वालिफाई

दिल्ली पब्लिक स्कूल विन्ध्यनगर के १४ छात्रों ने किया जेईई मेन्स क्वालिफाई

सिंगरौली 13 जुलाई विन्ध्यनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के १४ छात्रों ने जेईई मेन्स क्वालिफाई किया है। छात्रों की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है तथा क्वालिफाई किये छात्रों को शुभकामनाएं प्रेशित की हैं। जेईई मेन्स क्वालिफाईकरने वाले छात्रों में मयंक धर द्विवेदी ९९.३ प्रतिशत, आदित्य गर्ग ९९ प्रतिशत, सोमिल अग्रवाल ९९ प्रतिशत, अरूनांगशु पाल ९८.५ प्रतिशत, कोत्सव सरकार ९८.४७, रोहन प्रकाश शाहू ९८ प्रतिशत, प्रवर्तक वैश्य ९५.७, समायरा जैन ९५ प्रतिशत, शिरर्षांस मिश्रा ९४.८, दुष्यंत कश्यप ९३ प्रतिशत, श्रुति मिश्रा ९२.६ प्रतिशत, अर्ष वर्मा ९१.६ प्रतिशत, शौर्य पाण्डेय ९० प्रतिशत तथा आदित्य शाह ने ९० प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।