नामांतरण वटनवारा के लंबित प्रकरणो का शीघ्र करे निराकरण:कलेक्टर

नामांतरण वटनवारा के लंबित प्रकरणो का शीघ्र करे निराकरण:कलेक्टर

सिंगरौली  12 जुलाई नामातरण बटनवारा के लंबित प्रकरणो के साथ साथ समय सीमा के पत्रो का निराकरण लक्ष्य के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सेटेलाईट किसान खुद अपने खेतो में जाकर अपनी गिरदावरी कर सकते है इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित राजस्व अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वानिधि एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेडर योजना के साथ साथ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणो के निराकरण के साथ साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियो के लंबित आवेदनो के सत्यापन के कार्य को समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सेटेलाईट के माध्यम से गिरदावरी के संबंध में कहा कि कई किसान समर्थन मूल्य के दौरान होने वाले पंजीयन में परेशान होते नजर आते थे। जिसके सरलीकरण हेतु मोबाईल एप तैयार किया गया जिसके माध्यम से किसानो को गिरदावरी के लिए पटवारियो के चक्कर नही लगाना पड़ेगा ना ही सर्वे में फसल का गलत आकलन होगा। किसान अब एप डाउनलोड करके खुद एप के माध्यम से सेटेलाईट के जरिये अपने फसल की गिरदावरी कर सकेगे।