अतिक्रमण हटाने गए पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव, जयंत चौकी प्रभारी समेत एनसीएल के सुरक्षाकर्मी घायल विन्ध्यनगर थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा, 3 गिरफ्तार
जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया, पथराव और अफरातफरी के बीच *जयंत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र भदोरिया समेत एनसीएल सिक्योरिटी गार्ड* घायल हो गए। चौकी प्रभारी सहित सभी घायलों को इलाज के लिए नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पथराव की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे *विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह* ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अतिक्रमणकारियों को खदेड़ कर अतिक्रमण हटाने का काम दोबारा शुरू कराया। गौरतलब है कि एनसीएल की कई बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। बीच-बीच में एनसीएल प्रबंधन पुलिस प्रशासन की मदद से इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करता है।
जानकारी अनुसार एक व्यक्ति को जमीन के एवज में एनसीएल प्रबंधन द्वारा नौकरी दी गई थी, वही उसके भाई द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य कराया गया था, ये मामला कोर्ट में लंबित था जहां से एक भाई के पक्ष में फैसला आया। प्रबंधन द्वारा उसे जमीन खाली कराने के बाद ही नौकरी पर रखा जाना था। अतः इसी क्रम में जमीन से अतिक्रमण हटाने एनसीएल प्रबंधन के सुरक्षाकर्मी पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे थे परंतु वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। *विन्ध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक यू पी सिंह* के अनुसार करीब 2 दर्जन एनसीएल सुरक्षाकर्मी और पुलिस विभाग के लोग अतिक्रमण को हटाने पहुंचे थे परंतु भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद 3 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।