सिंगरौली पंचायत चुनाव शराब और पैसे के दम पर मतदाताओं को लुभाने में लगे लोग बन्धौरा चौकी ने भारी मात्रा में नकदी समेत शराब के साथ आरोपी को पकड़ा
सिंगरौली जिले में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसों का खेल जारी था। चुनाव से ठीक पहले रात के समय गस्त में लगी पुलिस ने आरोपी को *पैसे और शराब* के साथ पकड़ा है। जिसके पास से भारी मात्रा में नकदी समेत शराब जप्त की गई है। जानकारी अनुसार चुनाव से ठीक पहले आदर्श आचार संहिता के परिपालन में लगी *माड़ा थाना की बंधौरा चौकी* पुलिस गस्त पर थी। उन्हें सूचना लगी *ग्राम खैराही* में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा वोटरों को शराब एवं पैसे का प्रलोभन दिया जा रहा है। तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर *एसपी वीरेंद्र सिंह* के निर्देशन, *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *माडा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* की सतत निगरानी में *चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा* ने *ग्राम खैराही* में रेड कार्यवाही कर *सुभाष चंद्र जयसवाल पिता महानंद जयसवाल* 49 वर्ष को पकड़ा। पुलिस को उसके पास *45000 नगद और 16 पाव देसी प्लेन मदिरा* मिली। पुलिस के अनुसार इन पैसों का इस्तेमाल आज हो रहे पंचायत चुनाव में वोट खरीदने के लिए किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 451/22 आबकारी एक्ट की धारा 34(1) एवं 171(5) भादवि के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही 1 दिन पूर्व भी देर रात को सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए *उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा* ने ग्राम से *जयप्रकाश जयसवाल पिता बाबूराम जयसवाल* को *12 पाव देसी मदिरा, 6 लीटर अंग्रेजी मदिरा एवं 16 बोतल बियर* के साथ पकड़कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की थी।
उक्त कार्यवाहिओं में उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, निलेश मिश्रा, आरक्षक रविनंदन तोमर एवं योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।