सिंगरौली भाजपा कार्यालय मे पत्रकार वार्ता सम्पन्न, संगठन एवं सरकार की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश

सिंगरौली भाजपा कार्यालय मे पत्रकार वार्ता सम्पन्न, संगठन एवं सरकार की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे आज वृहद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल एवं विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य ने संबोधित किया जिसमे आदरणीय जिलाध्यक्ष एवं विधायक जी ने संगठन एवं सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ नगर निगम चुनाव अभियान मे पार्टी एवं संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यों‌ पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार का मूलमंत्र ही सुशासन एवं‌ गरीब कल्याण है। चाहे प्रदेश की बात करें या देश‌की बात करें जब से‌ हमारी सरकारों ने प्रदेश एवं‌ देश की बागडोर अपने हाथों मे ली है तबसे सेवा, सुशासन और‌ गरीब कल्याण कल्याण की अनगिनत योजनायें प्रारंभ हुई हैं। केंद्र मे आदरणीय मोदी के नेतृत्व मे एवं‌ प्रदेश मे आदरणीय शिवराज जी के नेतृत्व मे आज डबल इंजन की सरकार दौड़ रही है। आज भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना‌, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना से देश के आम और गरीब जनसमुदाय के जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन आया है। कोविड काल मे देश के ८० करोड़ लोगों तक निशुल्क खाद्यान्न का वितरण अपने आप मे एक वैश्विक उपलब्धियों मे एक रही है । देश मे १९० करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके निःशुल्क लगाये गये हैं , ऐसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं‌ शहरी गरीबी उन्मूलन योजना से देश के लाखों युवा लाभान्वित हुये हैं। मध्यप्रदेश शासन की संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, शून्य प्रतिशत पर किसान ऋण योजना ने प्रदेश के किसानों और गरीब परिवारों को सशक्त करने का काम‌ किया है। लाडली लक्ष्मी एवं‌ मातृत्व योजना ने हमारे प्रदेश की माताओं एवं‌ बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार प्रदान किया है। नगरीय निकाय चुनाव अभियान पर प्रकाश डालते हुये जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार अभियान विधिवत चल रहा है तथा प्रत्येक वार्ड मे विजय बैठक का आयोजन हो रहा है। आगामी २६ एवं २७ तारीख को जन संपर्क महाभियान कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर सरकार की विकासवादी नीतियों को‌ बतायेंगे साथ ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भी संपर्क करेंगे तथा भाजपा को मतदान करने का आग्रह करेंगे। २६ तारीख को‌ प्रधानमंत्री जी के मन की बात का सीधा प्रसारण बूथ स्तर तक किया जायेगा जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत आम लोग भी उपस्थित रहेंगे। आगामी २९ एवं ३० तारीख को विराट नगर विजय सम्मेलन का आयोजन किया जान तय है जिसमे भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिये हमारी सरकारों द्वारा जनहित मे उठाये गये कदमों‌ पर व्यापक चर्चा की जायेगी।
सरकार की योजनाओं पर‌ प्रकाश डालते हुये विधायक रामलल्लू वैश्य जी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहित की ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिससे आम जन लाभान्वित है। दुर्भाग्यवश पिछले १५ महीने के लिये दूसरी सरकार बन गई थी और अल्प समय मे ही संबल जैसी योजना को‌ बंद‌ करके एक गरीब से उसका कफन तक छीन लिया था। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक भी बेटी को एक रुपया का अनुदान नहीं मिल पाया था। पूरे प्रदेश मे माफिया राज स्थापित हो गया था। जैसे‌ ही पुनः हमारी सरकार का गठन‌ हुआ तो हमने पुनः सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पुनःक्रियान्वयन कर दिया। पूरे प्रदेश मे गुंडे और‌ माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। अपराधियों एवं माफियाओं के‌ हौसले पस्त हैं और सुशासन कायम हुआ है। सिंगरौली को जिला बनने‌से लेकर आज तक जो भी विकास के कार्य दिखाई देते‌ हैं वो भाजपा सरकार की ही देन‌‌ हैं । आज हमारे सिंगरौली मे जो भी विकास कार्य संचालित हैं वो भाजपा सरकार की ही देन हैं। सारे निगम क्षेत्र मे सीमेंटेड सड़कें, स्ट्रीट लाइट लगी हैं, सैकड़ों करोड़ की पेयजल योजना पर‌ काम चल रहा है, सीवर लाइन गड़ रही है। १५०० से अधिक प्रधानमंत्री आवास बन चुके हैं ये सब हमारी सरकार की ही देन‌ हैं। बहुप्रतीक्षित मेडिकल एवं माइनिंग कालेज अतिशीघ्र बनने जा रहा है, रिंगरोड एवं‌ बाईपास भी यथा शीघ्र स्वीकृति होने वाला है, मोरव मे‌ ट्रांसपोर्ट नगर‌ बन चुका है तथा नौगढ़ मे निर्माणाधीन है। आगामी समय मे नये अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण नौगढ़ मे होने जा रहा है, हवाई पट्टी का काम लगभग पूर्णता की ओर है। ऐसी अनेकों विकास योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी सरकार करने वाली है। नगर निगम मे हम सब अपनी सरकार का गठन करके सिंगरौली के विकास मे नया अध्याय जोड़ने जा रहे हैं।