ज्योत्सना महिला समिति ने अंबेडकर विद्यालय में बाँटे स्कूल बैग व अन्य सामग्री

ज्योत्सना महिला समिति ने अंबेडकर विद्यालय में बाँटे स्कूल बैग व अन्य सामग्री

सिंगरौली 21 जून भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्सलिमिटेड(एन.सी.एल.) मुख्यालय की ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में सिंगरौली स्थित अंबेडकर स्मृति हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों को स्कूल बैग, कलर बॉक्स तथा स्वल्पाहार वितरित किया गया ।
इस शिक्षण सत्र के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान 45 बच्चे लाभान्वित हुए । इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा ने बच्चों को विद्यालय खुलने पर बधाई दी मन लगाकर पढ़ने को कहा ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके रुचि के विषयों के बारे में बात की और उन्हें पूरी मेहनत से पढ़ाई करते हुए अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया । श्रीमती सिंह ने बच्चों से अपने परिवेश व घर की साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखने तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग व व्यायाम करने की भी सलाह दी । इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी महिला मंडल की ओर से हर सम्भव मदद देने की बात कही ।
कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती मोना मेहरा व श्रीमती श्वेता सुमन भी उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया ।
ग़ौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति एनसीएल मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |