चुनाव के मद्देनजर मोरवा पुलिस का फ्लैग मार्च

चुनाव के मद्देनजर मोरवा पुलिस का फ्लैग मार्च

त्रिस्तरीय पंचायत एवं निगम चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच मोरवा पुलिस ने सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया। मंगलवार शाम को *एसपी बीरेंद्र सिंह* के नेतृत्व में *एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने पुलिस बल के जवानों के साथ मोरवा बाजार में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यातयात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सड़कों पर वाहन न खड़ा करने हेतु दुकानदारों को हिदायत भी दी। साथ ही चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मोरवा पुलिस का फ्लैग मार्च फल मंडी, गुरुद्वारा रोड, एलआईजी रोड समेत सर्किट हाउस रोड, पुराना बाजार आदि जगहों पर गया जहां पुलिस के वाहनों के साइरन और जवानों के कदमताल देख लोग सिहर उठे। पुलिस का यह मार्च जनता के बीच विश्वास जगाने एवं अराजक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देने के लिए था कि यदि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई गड़बड़ी की गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।