इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट के नये जिला अध्यक्ष बने देवेंद्र पाण्डेय

इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट के नये जिला अध्यक्ष बने देवेंद्र पाण्डेय

सिंगरौली 17 जून इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट (IFWJ) जो कि भारत के प्रथम पत्रकारों का हितैसी पत्रकार संगठन है । IFWJ ने सिंगरौली से देवेंद्र पाण्डेय को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम की अनुसंसा पर जिला अध्यक्ष चुना गया है ।साथ ही दिनेश तिवारी को जिला महासचिव नियुक्ति किया गया है । उनकी यह नियुक्ति राष्टीय अध्यक्ष बी व्ही मल्लिकार्जुन, और राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम की अनुसंसा पर नियुक्ति की गई है । अब जिले में IFWJ के नये जिलाध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय होंगे ।जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के पत्रकारों में हर्ष है । जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि संगठन एवम पत्रकारों की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । IFWJ में सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को दी जायेगी सदस्यता नव नियुक्ति जिलाध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि इस संगठन में अब सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को सदस्यता दी जाएगी जो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हो । वेब पोर्टल और यूट्यूब में कार्य करने वाले पत्रकार इस संगठन के सदस्य नही होंगे ।
20 जून से 30 जून तक सदस्यता अभियान संघ का सदस्यता के लिए 20 जून से 30 जून के बीच सदस्यता के लिए आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे । इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकारों का आवेदन ही मान्य होगा ।