शुक्रवार को महापौर पद के लिए 2, वहीं पार्षद पद हेतु 51 लोगों ने दाखिल किया पर्चा आप पार्टी से रानी अग्रवाल चुनावी समर में कूदीं, दिलचस्प बना महापौर का चुनाव टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में कलह
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही अब अभ्यर्थियों द्वारा पर्चा दाखिल करने की होड़ लगी है। गुरुवार को शुभ मुहूर्त मानते हुए जहां महापौर पद हेतु 2 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं महिला सीट पर आज कुल 31 महिलाओं एवं पुरुष सीट पर कुल 20 पुरुषों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। अभी तक कुल 78 लोगों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। आज शुभ मुहूर्त के कारण भाजपा महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा भी विधायक रामलल्लू वैश्य समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। वही पार्षद पद हेतु वार्ड 9 से कांग्रेस उम्मीदवार शेखर सिंह, एवं वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस उम्मीदवार सीमा यादव ने भी शुभ मुहूर्त में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
इधर मिली जानकारी के अनुसार भाजपा व कांग्रेस के महापौर पद हेतु उम्मीदवारों की घोषणा के बाद वेट एंड वॉच की स्थिति में बनी आप पार्टी ने रानी अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है। रानी अग्रवाल का नाम आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। जिससे आप समर्थकों के उत्साह में भारी उछाल आया है। फिर भी पार्टी द्वारा अभी इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है जो आज देर रात तक हो सकती है। गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में रानी अग्रवाल ने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी थी, अब उनके महापौर प्रत्याशी बनाये जाने पर यह मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।
*टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में कलह*
कल दोपहर भाजपा द्वारा सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी। जिसके बाद पार्टी में अनदेखी का शिकार हुए लोगों ने पार्टी को अलविदा कहना शुरू कर दिया। कल बैढ़न क्षेत्र से पूर्व महामंत्री रमेश कुशवाहा समेत पूर्व पार्षद विनीता कुशवाहा में अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। तो वही वार्ड नंबर 5 से अपनी धर्मपत्नी को टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध सिंगरौली मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पत्नी रीता गुप्ता एवं अन्य समर्थकों के साथ भाजपा को अलविदा कह दिया वही आज सुबह उन्होंने आप पार्टी जॉइन कर ली। गौरतलब है कि लंबे समय से वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद रहे राजेश गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी रीता गुप्ता को पार्टी से इस बार भी टिकट की उम्मीद थी परंतु ऐन मौके पर भवानी गुप्ता को वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद प्रत्याशी बनाया जाना इनके लिए किसी झटके से कम नहीं था। भवानी गुप्ता पूर्व पार्षद विमल गुप्ता की धर्मपत्नी है जो बीते समय से ही वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद रहें हैं। इस बार पार्टी से कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामे परमेश्वर पटेल को 4 नंबर से उम्मीदवार घोषित किया है। जानकारों की माने तो टिकट बंटवारे को लेकर हुई इस फेरबदल की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। इससे पूर्व महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद पुराने और कर्मठ कार्यकर्ता कालिका गुप्ता ने भी पार्टी में अनदेखी के बाद पार्टी से किनारा कर लिया था।