लापता पत्रकार शारदा शाह को लेकर के जिले के वरिष्ठ पत्रकार मिले पुलिस अधीक्षक से

लापता पत्रकार शारदा शाह को लेकर के जिले के वरिष्ठ पत्रकार मिले पुलिस अधीक्षक से

सिंगरौली  11 जून आप को बताते चलें कि विगत 6 जून को सुबह अपने घर से नीजी निवास ग्राम असनी से और यह माडा थाना के अंर्तगत आता है रोज तरह दुकान तरफ घुमने के लिए निकले थे पत्रकार शारदा शाह और वहीँ से लापता हो गए और उसी को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा एक काम्फ्रैस रखीं गई थी जिसमें वरिष्ठ पत्रकार द्वारा निर्णय लिया गया यदि शारदा शाह का एक दो दिन के अंदर पता नहीं लग पाता है तो हम सभी पत्रकार मिलकर आनदोलन के लिए बाध्य होंगे और पत्रकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पहले हम लोग एस पी को एक आवेदन दे कर अवगत कराएं कि शारदा शाह के बारे मे जानकारी ले लेकिन जांबाज पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह एवं एडिशनल एसपी अनिल सोनकर से पत्रकारों को द्वारा पूछे गए सवालों पर पत्रकार शारदा शाह के लापता के बारे में उन्होंने अवगत कराया कि हमारी टीम रात दिन संपर्क में काम कर रही है और लोगों से पूछताछ हो रही है और अपने जो जिले से सटे हुए जिला है वहां भी सूचित कर दिया गया है और हम आप लोगों को सहयोग चाहते हैं और जल्द से जल्द आप लोगों को अच्छी खबर मिलने की सूचनाएं देंगे इसमें जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से अवगत कराया कि एसडीओपी श्री राजीव पाठक के इसमें सतत निगरानी में जांच चल रही है और किसी भी प्रकार से अफवाहों में ना पड़े और पुलिस अपना काम कर रही है और जैसे ही पत्रकार शारदा शाह का पता चलेगा तो आप लोगों को हम जरूर अवगत कराएंगे और आप लोग देश के चौथे स्तंभ हैं और आप लोगों का सुरक्षा हमारी पुलिस कि जिम्मेदारी है आप लोग निस्संदेह हो कर पत्रकारिता करें हर सुचना आप लोगों द्वारा हमें प्राप्त होता हैं आप लोगों सुरक्षा हमारा प्रथम प्राथमिकता है और अफवाहों पर ध्यान न दे कठिनाइयां आती हैं लेकिन कठिनाइयों का सामना पुलिस पत्रकार दोनो करते हैं और श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि हमारा एक भाई खोया है और पत्रकार शारदा शाह के पिता को उन्होंने अपने मुखारविंद से अवगत कराएं कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही आपको हम सूचित करेंगे जैसे ही हमें पता चलता है तो हम आप को सूचित करेंगे और शारदा शाह द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसमें मुकादमा पंजी बद्ध है पुलिस के द्वारा सघन जाचं चल रही हैं दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी