खेल एवं युवा कल्याण विभाग का समर कैंप विन्ध्यनगर में ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण का हुआ समापन
दिनांक 08.06.2022 को ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण समापन समारोह के मुख्य अतिथि मा. सुभाष वर्मा विधायक देवसर एवं अध्यक्ष श्री मुद्रिका प्रसाद दुबे प्राचार्य सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विन्ध्यनगर रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सीता राम वर्मा मण्डल महामंत्री विन्ध्यनगर भारती जनता पार्टी, श्री लवकुश तिवारी जिला फुटवाल संघ के सचिव, श्री राकेश मिश्रा खेल युवा कल्याण विभाग विद्यालय प्रबन्धकारणी के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह, सदस्य श्री शान्ता कुमार श्री संजीव कुमार सिंह श्री रामजी अवस्थी, आचार्य श्री मनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं रामेश्वर नाथ त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण दिनांक 01 मई 2022 से 8 जून 2022 तक अम्बेडकर स्टेडियम विन्ध्यनगर में समय प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक नियमित रूप से खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स श्री सतेन्द्र सिंह सरस्वती उच्च० मा० विद्यालय विन्ध्यनगर एवं फुटबाल खेल प्रशिक्षक श्री संजय गौतम जिला फुटबाल संघ सह सचिव द्वारा निःशुल्क चलाया गया। इस खेलकुद प्रशिक्षण में आस-पास के लगभग 10 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के भैया / बहन उपस्थित रहे। भैया / बहनों की पंजीयन संख्या 120 रही।
समापन समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स में 100 मी0 दौड़ जुनियर एवं सिनियर ग्रुप, 400 मी0 दौड़ जुनियर एवं सिनियर ग्रुप, लम्बी कूद जुनियर एवं सिनियर ग्रुप एवं फुटबाल जुनियर एवं सिनियर ग्रुप भैया/ बहनों की सम्पन्न हुई। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल अतिथियों के द्वारा पहनाकर सम्मानित किया गया। आये हुये अतिथियों का आभार कीड़ा शिक्षक श्री सतेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया ।