खदान में मिले युवक की लाश की गुत्थी मोरवा पुलिस ने सुलझाई, प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या
सिंगरौली 30 मई मोरवा बीते शनिवार को जयंत खदान में 4 दिनों से लापता युवक का शव मिला था। लापता सुरेश केवट निवासी मढौली के परिजनों ने एक दिन पहले उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद मोरवा पुलिस लापता युवक की सरगर्मी से तलाश में जुट गई थी जो मृत अवस्था में खदान में मिला था। परिजनो द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की गयी थी जिस पर घटना स्थल मे पहुंचकर थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा परिजनो को अस्वस्त किया गया था की जांच की जाएगी तथा जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यावाही की जाएगी। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा उपनिरीक्षक सी के सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सोंपी गई। जिस पर जमीन अधिगृहण को लेकर मढौली निवासी आत्माराम साहू पिता मेकू लाल साहू द्वारा दिनांक 24 मई की सुबह उसके घर जाकर पुनः जमीन और जमीन से संबधित पैसे का दबाव जबरदस्ती बनाया गया था। पैसों के लिए प्रताड़ना करीब पिछले छः महीने से चल रहा था, जिससे तंगाकर मृतक सुरेश केवट ने अपने घर से करीब 300 मीटर दूर खदान मे जाकर आत्म हत्या कर ली। थाना मोरवा द्वारा जांच उपरांत अपराध क्र. 347/22 धारा 306, ताहि कायम कर आत्माराम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।