सिंगरौली महोत्सव के पांचवें दिन विंध्यनगर में हुआ इनवेस्टर मीट का सफल आयोजन 1— उद्योगो के स्थापना के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगीः 2— ओमप्रकाश सखलेचा सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग के लिए 261 करोड़ के पूंजी निवेश पर हुआ निर्णय

सिंगरौली महोत्सव के पांचवें दिन विंध्यनगर में हुआ इनवेस्टर मीट का सफल आयोजन
1— उद्योगो के स्थापना के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगीः
2— ओमप्रकाश सखलेचा
सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग के लिए 261 करोड़ के पूंजी निवेश पर हुआ निर्णय

सिंगरौली 28 मई सिंगरौली महोत्सव एवं गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की सिंगरौली जिले में स्थापना एवं देश तथा प्रदेश के उद्यमियों को निवेश को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से आज वीवा क्लब एनटीपीसी विंध्यनगर में प्रातः 9 बजे से इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया। आयोजन में वर्चुअली मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सखलेचा मंत्री मध्य प्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्चुअली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ने की । कार्यक्रम में पी नरहरि सिंगरौली के पूर्व कलेक्टर व वर्तमान में प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग द्वारा नयी र्स्टअप पालिसी जो 13 मई 2022 को जारी की गयी है के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है। उन्होने र्स्टटअप को दिये जाने वाले अनुदान एवं सुविधाओं के बारे में अवगत कराया । कार्यक्रम में मनु श्रीवास्तव सचिव नवीन एवं नवकरणीय उर्जा द्वारा उर्जा के क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सीधी सिंगरौली *श्रीमती रीती पाठक सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैस देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र कलेक्टर राजीव रंजन मीना , पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, एनटीपीसी के ई.डी एवं एनसीएल के डारेक्टर द्वारा मॉ सरास्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रीति पाठक के द्वारा जिले में औद्योगिक सम्भावनों के संबंध में उद्योग स्थापित किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता जोर दिया गया एवं इन्वेस्टर मीट में आये हुये प्रतिनिधियों को सिंगरौली में उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित किया । इन्वेस्टर मीट में सार्वजनिक, निजी क्षेत्र एवं औद्योगिक इकाइयों के लगभाग 300 प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।इनवेस्टरमीटमेंआई.आई.टी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय नालेज पार्टनर के रूप में सम्मिलित हुए । इस अवसर मुख्य अतिथि मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा म०प्र० शासन द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार की जानकारी दी गई। वही जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम विभाग द्वारा इन्वेस्टर मीट में शामिल उद्यामियो को सिंगरौली जिले में उद्योग स्थापना हेतु आमंत्रित किया गया एवं पूँजी निवेश करने वाली इकाइयों को समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया । इन्वेस्टर मीट में कोल, खनिज, इंजीनियरिंग सेक्टर, स्टार्टअप, खाद्य, थर्मल पावर, एल्यूमीनियम सेक्टर के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से आनलाईन प्रेजटेशन दिया गया । मीट में कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया उन्होने बताया कि योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु राशि रूपये 1 लाख से 50 लाख तक की परियोजना हेतु बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होने योजना के तहत नवीन उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया। मीट में उद्योगों की सम्भावनों पर आधारित ईबुक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में ई हेरीटेज बुक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग के लिए 261 करोड़ का होगा निवेश इन्वेस्टर मीट में नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु 261 करोड़ के पूंजी निवेश करने का निर्णय उद्योगपतियों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त 47 औद्योगिक इकाइयों द्वारा जिले में निवेश करने हेतु विचार किया जा रहा है। विदित हो कि जिला प्रशासन के साथ साथ एनसीएल, एनटीपीसी, एपीएमडीस, हिन्डालको, रिलायंस, अडानी, टीएचडीसी के द्वारा इंनवेस्टर मीट के आयोजन में संक्रिय योगदान रहा।इस अवसर पर एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, सीईओ हिन्डालको प्रोजेक्ट एन. नागेश, एनसीएल के जस्टर, हिन्डालको हेड एचआर जसवीर सहित औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।