सिंगरौली कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित

  1. सिंगरौली कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित

सिंगरौली 26 मई जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरंक्षित बनाये रखने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह गरिमामय उपस्थित में कलेक्टेªट सभागार में सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय की रोड सेफ्टि समिति के निर्देशानुसार जिले में नवीन समिति का गठन किया गया। बैठक में जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरंक्षित बनाने हेतु कलेक्टर द्वारा उप महा प्रबंधक एमपीआर डीसी निर्देशदिया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र गोरबी से खनहना के साथ साथ सजहर जंगल, गोपद नदी के समीप निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य में गति लाये तथा इन स्थलो पर सुरंक्षित यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि सड़क दुर्घटनाओ को रोका जा सके।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि गावो को मुख्य सड़को से जोड़ने वाली सड़को पर भी आवश्यकता अनुसार ब्रेकर बनाने की कार्यवाही करे। वही पूर्व की बैठको में दिये गये निर्देशो का पालन किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोल परिवहन करने वाले वाहनो को निर्धारित रूट एवं निर्धारित क्षमता के अनुसार की कोल परिवहन करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि प्रायः देखने में आता है कोल परिवहन करने वाले वाहनो के चालको द्वारा कोयल अनलोडिंग करने के पश्चात तेज गति से वाहन को चलाया जाता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे वाहन चालको के प्रति कठोर कार्यवाही की जाये। इसके अलावा भी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अतिरिक्तपुलिसअधीक्षकअनिलसोनकर,परिवहन अधिकारी बीक्रम सिंह राठोर, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, यातायात निरीक्षक नृपेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, उप महा प्रबंधक एमपी आर.डीसी समीर गोहर सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।