सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन योगा चित्रकला प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
सिंगरौली 25 मई सिंगरोली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन आज शहर के विभिन्न स्थलो पर योगा शिविर आयोजन कर आम लोगो को स्वास्थ्य रहने के तरीके को बता गया योगा कार्यक्रम का आयोजन राज माता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न सहित शहर के प्रमुख स्थलो पर कुशल प्रशिक्षको द्वारा यांगा कराया गया। वही महिला बाल विकास द्वारा छोटे बच्चो के चित्रकाला का प्रशिक्षण सामुदायिक भवन बैढ़न में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तथा शांम 4 बजे 7 बजे तक आयोजित किया गया। वही राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में खोखो मैच का आयोजन किया गया। योगा प्रशिक्षण में नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त वित सत्यम मिश्रा, के साथ योगा के कुशल ट्रेनर डॉ आरडी पाण्डेय, ब्रम्हकुमारी की दीदीया एवं दिव्यां शुक्ला, पुष्पलता सिंह, राम नरेश, आशीष शुक्ला सहित आम उपस्थित रहे।