ईद पर्व को लेकर बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना परिसर में *निरीक्षक आर पी सिंह* की अध्यक्षता में गुरुवार शाम आगामी पड़ने वाले त्यौहार ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह* के निर्देशन एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में हिन्दू-मुस्लिम दोनों वर्ग के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। जहाँ निरीक्षक द्वारा दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद पर्व को मिलजुलकर भाईचारा एवं प्रेम से मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा अमन चैन को कायम रखना और आमजन को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अफवाह फैलाने व माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश का पालन करना सभी का कर्तव्य है। अतः चांद दिखने के के अगले दिन सुबह 8 बजे से मस्जिद में सभी मुस्लिम भाई ईद की नमाज अदा करेंगे। इस दौरान किसी भी जलसे एवं जुलूस की इजाजत नहीं रहेगी।
इस दौरान तस्दीक मोहम्मद, रामविचार साकेत, नसीम बक्श, एजाज मोहम्मद, मंजूर मोहम्मद, ताहिर हुसैन, रामसनेही वैश्य, सियाराम साह, कुसुम पांडे, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद खालिद इत्यादि लोग मौजूद हैं।