कांग्रेस प्रदेश सचिव ने एनसीएल सीएमडी से मिलकर विस्थापितो एवं जनहित के मुद्दों को लेकर उठाई आवाज
सिंगरौली।* मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला के द्वारा एनसीएल सीएमडी से मिलकर आगाह किया है कि जिले के विस्थापितों को सही तरीके से न्याय दिलाया जाए जो उनका मालिकाना हक है उसे हर हाल में एनसीएल प्रदान करें इसके अलावा जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई गई । श्री अमित द्विवेदी ने एनसीएल सीएमडी से मुलाकात करके कहा है कि एनसीएल की गोरबी – बी परियोजना द्वारा परियोजना में वर्ष 1994 में जमीन का अधिग्रहण किया गया।लेकिन आज तक डिसेन्डरी आर्डर पर एवं पैकेज डीड के 10 वर्ष में प्रकरण मुख्यालय में पड़े है उनका निराकरण कर बेरोजगारो को नौकरी दी जाए । वही गोरबी बी परियोजना में जिन लोगो की जमीन डिसेन्डरी में ली गई उन्हे डिसेन्डरी में नौकरी नहीं दी गई उनकी जमीन भी डिसेन्डरी से मुक्त कर पैकेज डीड बनाने की अनुमति दी जाए । श्री रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि गोरबी कॉलरी से मोरवा रेल्वे स्टेशन तक कोल परिवहन के लिए अलग से रोड का निर्माण कराया जाए जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाएं पर लगाम कसा जा सके । सिंगरौली जिले में जिनकी जमीन कोल मांइस के लिए अधिग्रहित की गई है ।एनसीएल के विस्थापित है जिनको नौकरी भी नहीं दी गई है उन्हें एनसीएल के नेहरू अस्पताल मे निःशुल्क दवा की व्यवस्था कराई जाए । इसके अलावा सिंगरौली जिले के विस्थापितो को जिन्हे एनसीएल द्वारा नौकरी नहीं मिली है उन्हें कॉलरी में 1 करोड़ तक का ठेका बिना टेंडर के पीएपी को देने की व्यवस्था की जाए । आगे कहा है कि हर हाल में विस्थापितों के हित के लिए एनसीएल काम करें ताकि सिंगरौली का विकास समुचित तरीके से किया जा सके और विस्थापितों को उनका सही हक मिल सके,कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मे कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस राम गोपाल पाल, सोनू गुप्ता ने सी एम डी को ज्ञापन सौपा गया