वन विभाग कार्यालय बरगवां में लगी भीषण आग, करोड़ो की इमारती लकड़ी जलकर हुयी खाक

वन विभाग कार्यालय बरगवां में लगी भीषण आग, करोड़ो की इमारती लकड़ी जलकर हुयी खाक

बरगवां स्थित डीएफओ कार्यालय में रविवार दोपहर 1 बजे कार्यालय परिसर में रखी लकड़ियों में अचानक आग लग गयी, जिससे करोड़ो की लकड़ी जलकर खाक हो गयी। लकड़ियों में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में *वन कर्मियों के साथ पुलिसकर्मी और दमकल कर्मी* देर शाम तक जूझते रहे। *बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह* ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं लग सका है। फिलहाल आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। अग्निशामक विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए लगी है। वही अन्य जगहों से 4 और अग्निशामक वाहन बुलाए गए हैं। गौरतलब है कि वन कार्यालय में रखी करोड़ों की लकड़ी में आज दोपहर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया तब जाकर वन विभाग को इसकी भनक लगी। आनन फानन में इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर जब तक हिण्डालको की फायर ब्रिगेड पहुुुुची तब तक करोड़ो की इमारती लकड़ियां जलकर खाक हो गयी थी।
ज्ञात हो कि सिंगरौली जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बताया जाता है कि पिछले ७० सालों के रिकार्ड को इस साल की गर्मी ने तोड़ दिया है इस कारण जिले में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।