चितरंगी में 22 अप्रैल को विशाल खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
चितरंगी विकासखंड में दिनांक 22 अप्रैल को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया हैजिसमें अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से आसाध्य से आसाध्य कैंसर, कुष्ठ रोग स्त्री रोग, शिशु रोग सहित आदि रोगों का निःशुल्क पैथालॉजी जांच, उपचार तथा निःशुल्क दवा वितरण कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाना है।जिसके संबंध में एसडीएम चितरंगी विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18से 22 अप्रैल तक आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के अंतर्गत जिले के विकास खंड में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत चितरंगी विकास खंड के सीएचसी चितरंगी में दिनांक 22 अप्रैल 22 को खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया हैजिसका चितरंगी उपखंड अंतर्गत के समस्त क्षेत्रों में तेजी प्रचार प्रसार किया जा रहा है निश्चित तौर पर शासन की यह अच्छी पहल है उक्त स्वास्थ्य शिविर में दिनांक 22 अप्रैल दिन शुक्रवार 9:00 बजे से 4:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाया जा सकता है।एसडीएम विकास सिंह ने यह भी बताया कि बीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं तथा रूट चार्ट तैयार कर समस्त क्षेत्रों में 20 बसों की व्यवस्था कराई गई है जिससे स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।