चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा ने सफल उपखंड अधिकारी की निभाई भूमिका
सिंगरौली जिले के चितरंगी उपखण्ड में बतौर एसडीएम नीलेश शर्मा ने लगातार लगभग ढाई वर्ष से भी ज्यादा अपनी सेवाएं देते हुए सीधी जिले में स्थानांतरित हो चुके हैं।नीलेश शर्मा ऐसी शख्सियत जिन्होंने ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होकर सिंगरौली जिले को गौरवान्वित किया।
सिंगरौली जिले में जुलाई 2019 में डिप्टी कलेक्टर नवीन पदस्थापना में ज्वाइन करते ही सीधे चितरंगी उपखण्ड अधिकारी के तौर पर पदस्थापना हुई थी कि मार्च 2020 में वैश्विक महामारी ने दस्तक दे दिया जिसका कोई इलाज नहीं था कोई गाइडलाइन नहीं थी कि सबसे पहले मई 2020 में चितरंगी के ग्राम पंचायत ठटरा व रमडिहा में कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित मरीज मिलने पर जिले में संसनी फैल गई थी और तब पूरा प्रशासन चौकन्ना हो गया जी जान लगाकर कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया हर संभव कोशिश जारी कर कील कोरोना अभियान में सतत् निगरानी रखते हुए सर्वे करा कर लोगों तक मदद पहुंचाने में कामयाब रहे।
संसाधनों के अभाव में भी लाकडाउन के दौरान कोविड सेंटर से लेकर चेक पोस्टों पर शख्ति से पालन कराते हुए उदारता पूर्वक संकट काल में गरीबों के घर- घर जाकर राशन उपलब्ध कराए गए,अहम भूमिका निभाई जाकर कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी को हराकर लोगों सुरक्षित बचाया गया।साथ वैक्सिनेशन महाअभियान में भी जन समुदाय जनप्रतिनिधियों मिडिया आउट सोर्स,अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से लक्ष्य से ज्यादा वैक्सिनेशन करवाया गया जो निरंतर प्रयास जारी है।तो शासन के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था को सशक्त रखते हुए भू माफिया, कोयला माफिया खाद्यान्न माफिया रेत माफिया अन्य अपराधिक प्रवृत्ति वाले आरोपियों पर जबरदस्त कार्यवाही करने से जिले भर में कार्यवाही के मामले में चितरंगी को अव्वल दर्जा दिलाने में शानदार योगदान दिया गया। वहीं राजस्व के अपीलीय प्रकरणों को त्वरित निराकरण कर सटिक एवं निष्पक्ष फैसला किया गया।
आपदा से पिडित लोगों के प्रकरण को त्वरित निराकरण करते हुए पिड़ितो को सहायता राशि स्वीकृत राशि को निकटतम परिजनों को आसानी से उपलब्ध कराई गई ।