कलेक्टर – एसपी ने “यातायात सड़क जन जागरण रैली” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1— इंटरसेप्टर कार से जिले में यातायात के माध्यम से रखी जायेगी नजर
सिंगरौली बैढन 31 मार्च
अभी-अभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से “यातायात सड़क जन जागरूकता रैली को जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
वही बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु यातायात सड़क जन जागरूकता लगातार की जायेगी जिसमें शराब पीकर वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, हेलमेट लगाकर चले इत्यादि नियमों का पालन करते हुये वाहन के कागजात इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस वगैरह पास में रखें । वही अब जिले में नई तकनीक से बनी इंटरसेप्टर कर वाहन के माध्यम से स्पीड वाहन चलाने, सिग्नल तोड़ने, तेज आवाज करने वालो वाहनो सहित अन्य गतिविधियों को 200 मीटर की दूरी से वाहन के नंबर के साथ ऑटोमेटिक कैच कर लेगा और वही गलती पाये जाने पर इंटरसेप्टर वाहन में लगे
ऑटोमेटिक मशीन से रसीद पर नाम पते के साथ निकलेगी और चालानी कार्यवाही कर वसूली की जायेगी । उक्त यातायात सड़क जन जागरूकता रैली व झंडा दिखाकर रवाना करने के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक, विध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेद्र द्विवेदी, यातायात प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र कुशवाह सहित एसपी कार्यालय व यातायात थाना कार्यालय के स्टाप रैली में उपस्थित रहे ।