अग्रहरि समाज की बैठक संपन्न अगले माह में अग्रहरी समाज के महाकुंभ को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
अग्रहरी समाज के उथान के लिए आगामी माह में प्रदेश भर के अग्रहरि समाज के लोगों का महाकुंभ सिंगरौली जिले में होना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर समाज की कार्यकारिणी गठित कर संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इसे लेकर मोरवा स्थित जीएस ग्रैंड होटल में अग्रहरि समाज की बैठक आहूत हुई। जिसमें अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि ने वहां उपस्थित लोगों का परिचय कराते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज अग्रहरि समाज के लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही समाज के नवयुवकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ समाज के उत्थान के लिए आवश्यक कार्य करने हेतु सभी की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य अगले माह के आखिरी सप्ताह में सिंगरौली जिला मुख्यालय में संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश समेत अन्य राज्यों से अग्रहरी समाज के लोग उपस्थित होंगे। अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रहरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी समेत समाज के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी मुद्दों पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अगले वर्ष 108 कन्याओं का विवाह सम्मेलन की भी घोषणा की जाएगी, जिसे अग्रहरि समाज द्वारा कराया जाना है।
इस दौरान बैठक में सुरेश अग्रहरि के साथ जिला संरक्षक राजेश अग्रहरी (मुन्ना अग्रहरि), प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रहरी, प्रदेश संरक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद अग्रहरि, प्रवक्ता दिलीप अग्रहरी समेत समाज के अन्य नागरिक मौजूद रहे।