सिंगरौली में आज फिर हुयी एक मौत कोयला ट्रेलर वाहन ने युवक को कुचला

सिंगरौली में आज फिर हुयी एक मौत कोयला ट्रेलर वाहन ने युवक को कुचला

सिंगरौली 16। मार्च बैढन राजीव चौक (माजन मोड़ के पास) नवानगर रोड में बताया जा रहा है कि नगर निगम सिंगरौली के संविदा कर्मचारी चालक राजेंद्र सिंह पिता दिलराज सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष फिलहाल निवासी बिलौजी बैढन के है जो सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही कोयला ट्रेलर वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया जिसके सिर में गम्भीर चोटें आने से मौके पर मौत गयी और वही बताया जा रहा है कि नगर निगम कार्यालय में लगभग 10 वर्ष से सविदाकार चालक के रूप में कार्यरत थे ।आप को बता दे कि ये कोयला ट्रेलरो से होने वाली दुर्घटना को रोकने हेतु लेकर एसडीएम सिंगरौली ने माजन मोड़ से कोयला ट्रेलरों को आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबन्धित लगाया हुआ है लेकिन थाना नवानगर और यातायात थाना और कोयला ट्रेलरों की मिली से भगत कर आदेश को ठेंगा दिखाते हुये खुलेआम कोयला ट्रेलर चलवा रहे है जिसका नतीजा है कि आज फिर एक परिवार का चिराग बुझ गया अब देखना है कि इसके बाद भी कोयला ट्रेलरों के आवागमन पर रोक लगती है या अभी और है किसी और दुर्घटना का है इंतजार । मौके पर नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी व नवानगर टीआई व पुलिस और पटवारी मौजूद रहे और वही शव को नगर निगम के एंबुलेंस से पीएम हाउस ले जाया गया ।