आगामी होली शान्ति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने को लेकर मोरवा पुलिस हुई सख्त

आगामी होली शान्ति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने को लेकर मोरवा पुलिस हुई सख्त

आसामाजिक तत्वों एवं शराब बिक्रेताओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा आसामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाश, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पिछले एक सप्ताह में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। जिसमे 25 शराब विक्रेताओं, 21 गुण्डा बदमासों, 25 गोलो के खिलाफ 151 जा.फौ. तथा 04 लोगो के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट एवं 92 लोगों के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई है।

थाना प्रभारी मोरवा द्वारा दो वर्ष बाद सभी प्रतिबन्धों में ढील के बाद मनाये जा रहे होली के त्योहार मे कोई हुडदंग ना हो तथा शराब पीकर एक्सीडेन्ट एवं मारपीट रोकने के लिये अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ जिनमे विशेष कर मोरवा के आस पास ऐसे 25 लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़कर करीब 300 लीटर शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही के साथ ही बड़ी मात्रा में महुआ लाहन एवं दारू बनाने का सामान नष्ट किया गया।

जिनके थाने में 02 से अधिक अपराध इस वर्ष या पिछले वर्ष को मिलाकर थाना में दर्ज थे उनके खिलाफ 110 जा.फौ. की कार्यवाही की जाकर प्रतिबन्धित किया गया है ऐसे करीब 100 लोगों को जो होली त्योहार के दौरान विवाद कर सकते थे 107, 116 (3) जा.फौ. के तहत उन्हे प्रतिबन्धित किया गया है 25 लोगों को 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट बैढ़न एवं चितरंगी पेश किया गया है जो लड़ाई झगड़े पर आमादा थे तथा भविश्य मे बड़ी घटना कारित कर सकते थे।

108 ऐसे मोचर साइकल चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही की गई है जो तीन सवारी या तेज गति से वाहन चला रहे थे तथा थाना प्रभारी मोरवा द्वारा चेतावनी भी दी गई की यदि कोई व्यक्ति विशेषकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले या तेज गति से विभिन्न प्रकार के हार्न बजाकर गाड़ी चलाता है और होली के दौरान पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर होली न्यायालय के समक्ष पेश करके मनवायी जायेगी।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. सी.के.सिंह, सुधाकर परिहार, विजय पुष्पकार, रूपा अग्निहोत्री सहित थाने एवं चोकी गोरबी का बल सामिल है।