ऊर्जाधानी में बारिश के साथ गिरे ओले
दलहनी, तिलहनी व सब्जी फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, अन्नदाताओं में मची हाय तौबा
कलेक्टर ने कहा तत्काल करायेंगे सर्वे
सिंगरौली 24 फ रवरी। गुरुवार की शाम 4 बजे मौसम ने अचानक करवट बदला तेज हवा, बारिश के साथ ऊर्जाधानी में जगह-जगह ओलावृष्टि से किसानों में हाय तौबा मच गई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान दलहनी, तिलहनी एवं सब्जी फसलों के साथ-साथ महुआ के फल व बौर को हुआ है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने तत्काल सर्वे कराने के लिए कहा है।
दरअसल जिले में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे। शाम 4 बजे के बाद तूफान के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते बैढऩ सहित गहिलगढ़, करामी, माड़ा, सरई, खुटार, परसौना, बंधौरा, रजमिलान, गनियारी, देवरा, सासन, शिवपहड़ी सहित अनेको गांव में ओलावृष्टि ने तबाही मचा दिया। आलम यह था कि बैढऩ ईलाके में एक नहीं तीन राउण्ड कीओलावृष्टि हुई । पहले चना के आकार के बराबर इसके बाद सुपाड़ी फिर 5-15 ग्राम वजन तक के ओले गिरने लगे। सड़कें सफेद चादर की तरह दिखने लगी। इस दौरान दलहनी, तिलहनी के साथ-साथ रबी फसल गेहूं, जौ व सब्जियों में आलू,टमाटर, बैगन, गोभी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं आम के बौर व महुआ फलों को भी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम के अचानक करवट बदलने से झमाझम बारिश व ओलावृष्टि से अन्नदाताओं केमाथे पर चिंता की लकीरें खिच गई है। फिलहाल जिले के कुछ अंचलों में हुई ओलावृष्टि से दलहनी, तिलहनी व सब्जी फसलों को हुए नुकसान से अन्नदाताओं में जहां हाय तौबा मची है, वहीं कलेक्टर ने प्रभावित गावों का सर्वे कराने के लिए कहा है।
०००००
बाक्स-
पांच तहसील क्षेत्रों में दिखा ओलावृष्टि का असर
आज गुरुवार की शाम 4रू00 बजे के बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि का असर 5 तहसीलों के कई गांव में दिखा है जानकारी के मुताबिक म्हाडा सरई देवसर एवं सिंगरौली शहर व ग्रामीण के कई गांवों में व्यापक असर दिखाई दिया है यहां की फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है साथी बेमौसम बारिश ने भी अन्नदाता ओं की चिंताएं फिर से एक बार बढ़ा दी है
०००००००००
बाक्स
अन्नदाता ओं में मची हाय तौबा
जानकारी के मुताबिक जिले के कई गांव में हुई ओलावृष्टि से नुकसान फसलों को देख अन्य दाताओं में हाय तौबा मच गई है कई किसान अपना माथा पीट भी रहे उन्हें उम्मीद थी कि इस वर्ष दलहन एवं तिलहन फसल का उत्पादन अच्छा होगा इसे देख अन्नदाता कई सपने पाल रखे थे लेकिन आज की ओलावृष्टि की तबाही ने अन्य दाताओं के सपने पर पानी फेर दिया है यही हाल सब्जी के फसलों का है बारिश व ओलावृष्टि से प्याज लहसुन टमाटर गोभी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है
००००००००
इनका कहना है
बारिश एवं ओलावृष्टि की जानकारी मिली है राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित गांवों का सर्वे करने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ होगा तो निश्चित ही प्रभावित किसानों को राहत राशि दी जाएगी
राजीव रंजन मीणा
कलेक्टर सिंगरौली