पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते टीपर पकड़ा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा चलाए जा रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत गढ़वा बगदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के सतत् निगरानी में अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र में गस्त के दौरान अवैध रेत का कालाबाजारी व्यापार की सूचना मिलने पर सूचना उपरांत बगदरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम खम्हरिया में घेराबंदी कर टीपर वाहन क्र0 MP 53 GA3825 को 05 घन अवैध रेत से भरा पकड़ कर जप्त करते हुए आरोपी चालक गुलषेर अहमद पिता सैफुद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी हिनौती चौकी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी तथा सह आरोपी वाहन स्वामी सुनील तिवारी पिता राजेश्वरी प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी लिलवार चौकी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी मप्र के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 379,414 आईपीसी,भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,41,42,52 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,27,29,50,51 खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4,21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जप्त वाहन को चौकी बगदरा परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा काराया गया है ।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद सिंह मय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।