सांसद ने ललितपुर-सिंगरौली को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने पर दिया जोर
लोकसभा सदन में रेल मंत्रालय के अनुदान मांगों पर सांसद ने रखा अपना वक्तव्य
सिंगरौली 15 मार्च। दशकों से प्रस्तावित ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन एवं सिंगरौली-कटनी रेल मार्ग के दोहरीकरण को लेकर सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक वर्ष 2014 से ही प्रयासरत हैं। समय-समय पर सांसद रेल मंत्रालय, रेल मंत्री सहित मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या के निदान के लिए चर्चा कर स्थिति से अवगत कराती रहीं। आज सोमवार को लोकसभा सदन में रेल मंत्रालय के अनुदान मांगों पर सांसद ने चर्चा के दौरान अपना कई वक्तव्य रखा है। सांसद के इस सराहनीय प्रयास को लेकर आमजनों में खुशी व्याप्त है।
सांसद रीती पाठक ने सोमवार को लोकसभा सदन में रेल मंत्रालय के अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान अपना वक्तव्य रखीं। उन्होंने अनुदान मांगों के चर्चा के दौरान ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन को रिवाइज स्टीमेट में पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने तथा जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है उन्हें रोजगार प्रदान करने, सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस को संचालित कर सप्ताह में 2 दिन करने, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को संचालित कर नियमित करने, सिंगरौली-कटनी रेल मार्ग दोहरीकरण को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने और संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज की मांग रखी। साथ ही बरगवां में ओवर ब्रिज की स्वीकृति प्राप्त होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल व प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह चौहान का आभार व्यक्त की। सांसद ने सदन में कहा कि मैं आश्वस्त हूं की हमारे रेल विहीन संसदीय क्षेत्र का स्वप्न इन मांगों को पूर्ण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार साकार करेगी।