कांग्रेस सेवादल की जनजागरण यात्रा मोरवा में सम्पन्न
सिंगरौली 24 नम्बर जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली की जनजागरण यात्रा मोरवा बाजार में सम्पन्न हुई ।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश उद्यमी प्रकोष्ठ के महामंत्री नरेन्द्र चन्द्र सिंह रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली के अध्यक्ष रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस सेवादल की महामंत्री श्रद्धा जायसवाल व जिला महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष निकहत बानो ने किया।कार्यक्रम जनजागरण यात्रा का प्रारंभ एल आई जी चौराहे से करते हुए फल मंडी होते हुए पुरानी बाजार, भाटिया चौराहा , पुरानी यूनियन बैंक रोड , शिव मंदिर की ओर प्रस्थान किया ।कार्यक्रम में महंगाई कम करने तीनो कृषि कानूनों को वापस करने पर किसानों का आभार ,पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने खाद्य पदार्थो की कीमत रसोई गैस की किमत सब्जियो की कीमत कम करने के लिए नारेबाजी करते हुए वापस शिव मंदिर रोड पहुच कर सभा आयोजित कर सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महगाई पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हर मोर्चे पर बिफल बताया ।कार्यक्रम में गांधी जी का रूप धारण किया बालक आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा ।यात्रा को नगरवासी बड़े उत्साह से देखकर यात्रा में शामिल लोगों का मनोबल बढ़ा रहे थे । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला कांग्रेस शहर के महामंत्री बी के परिहार ,जिला कांग्रेस के सचिव जयकांत महराज शिवनाथ कुशवाहा जिला कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष हीरामणि शुक्ला जिला महामंत्री योगेन्द्र पाण्डेय इस्लामुन्द्दीन जिला सचिव सूर्यवली पाण्डेय मनोज दुबे लछमन यादव संतोष चोबे बिजय बैस महिला कांग्रेस सेवादल की उपाध्यक्ष पूनम शर्माकमला ,गीता सिंह पूनम कुशवाहा लीला देबी रेखा सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे ।