बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही2 लाख कीमत की चोरी गई एल्यूमीनियम की सिल्ली समेत गृहभेदन के 04 आरोपियों व 11 वर्षो से फरार स्थायी वारन्टी गिरफ्तार

बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही2 लाख कीमत की चोरी गई एल्यूमीनियम की सिल्ली समेत गृहभेदन के 04 आरोपियों व 11 वर्षो से फरार स्थायी वारन्टी गिरफ्तार

हिंडालको महान परियोजना के एडिशनल कास्ट हाउस से चोरी गए दो लाख कीमत के एलमुनियम की सिल्ली बरगवां पुलिस ने बरामद कर ली है। फरियादी विकाश सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बरहवाटोला थाना बरगवां हाल एसआईएस सुपरवाईजर हिण्डालको कम्पनी बरगवां ने थाने तहरीर दर्ज कराई थी कि हिण्डालको के एडिशनल कास्ट हाउस के स्टोर के पीछे की दीवार काटकर अज्ञात चोरो द्वारा *एल्यूमीनियम की सिल्ली के 12 पीस कीमती करीबन 2 लाख रूप्ये* का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है, जिस पर थाना बरगवां मे अपक्र. 632/2021 धारा 457, 380 भा0द0वि0 का पंजीबद्व कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह* के निर्देश पर तथा *एस.डी.ओ.पी. राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *निरीक्षक आर पी सिंह* थाना बरगवां के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई। जिसमे *आरोपी रामप्रकाश साहू पिता दादूराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी मझिगवां, रामबिज साकेत पिता चरकू साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां, कृपाचन्द्र सिंह गोंड पिता गोविन्द सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी मझौलीडांड एवं पिन्टू साकेत पिता चरकू साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी बाघाडीह* थाना बरगवां को हिण्डालको के सुरक्षा प्रभारी असीम भट्ठ एवं एसआईएस सिक्योरिटी गार्डस के सहयोग से दस्तयाब कर पूछतांछ की गई। जो टेक्टर क्रमांक एमपी 53एए 0527 के टाली मे लोड कर एल्यूमीनियम की सिल्ली चोरी करना स्वीकार किये। जिस पर चोरी गई एल्यूमीनियम की सिल्ली के 12 पीस कीमती करीबन 2 लाख मय टेक्टर क्रमांक एमपी 53एए 0527 के जप्त कर आरोपियान को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
माननीय् न्यायालय जेएमएफसी देवसर के प्रक्र. 703/2010 धारा 498ए ता0हि0 एवं 3,4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम मे जारी स्थायी वारन्ट वारन्टी *कमलेश कुमार दुबे पिता रामसुन्दर दुबे निवासी बडोखर* थाना बरगवां का जो 11 वर्षो से घर से फरार होकर लखनउ उ0प्र0 तरफ रह रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर ज्यडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

*विषेष योगदान*
उक्त कार्यवाही मे उनि खेलन सिंह करिहार, सउनि प्रवीण मरावी, प्र.आर. संजीत सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह, आरक्षक अनूप सिंह, विकेश सिंह, विवेक सिंह एवं बृजेन्द्र धाकड का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।