गौण खनिज का उत्खनन व परिवहन करते चार टै्रक्टर वाहन धराये खनि अमले ने किया छापामार कार्रवाई

गौण खनिज का उत्खनन व परिवहन करते चार टै्रक्टर वाहन धराये खनि अमले ने किया छापामार कार्रवाई

सिंगरौली 10 नवम्बर। जिले में अवैध गौण खनिज का उत्खनन व परिवहन करने वाले चार टै्रक्टर वाहनों को खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से जप्त करते हुए सुरक्षार्थ थाना व चौकी में खड़ा कराया है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं एसपी वीरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार खनि निरीक्षक केएम शुक्ला व विद्याकान्त तिवारी ने सहयोगी अमले के साथ किया है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 8 बजे से आज बुधवार की सुबह 7.30 बजे तक सिंगरौली एवं सरई तहसील क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन करने वालों पर खनि अमले ने छापामार कार्रवाई किया है। कार्रवाई के दौरान ग्राम हिर्रवाह में महिन्द्रा टै्रक्टर बिना नंबर, वाहन चालक राजकुमार पनिका एवं वाहन मालिक विकास शाह निवासी सिंगरौलिया को रेत खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर वाहन को जप्त कर सासन चौकी में, ग्राम गड़हरा में सोनालिका टै्रक्टर वाहन क्र.एमपी 53 एम 2825 चालक बबलू शाह एवं वाहन मालिक अनुसुइया पाण्डेय को बोल्डर खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ खुटार चौकी में तथा सरई थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा में टै्रक्टर वाहन क्र.एमपी 66 ए 4212 वाहन मालिक अरविन्द कुमार नाई निवासी बंधा तथा स्वराज टै्रक्टर बिना नंबर, वाहन मालिक मनीष कुमार दुबे निवासी बंधा को रेत खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर संबंधित वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ बरगवां में खड़ा कराया गया है। खनि अमले ने समस्त वाहनों एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार रेत व बोल्डर खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन का प्रकरण दर्ज कर खनि नियमों के तहत कार्रवाई किया है।