कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने एनसीएल मुख्यालय में अधिकारियों से मीटिंग के बाद
एनसीएल खदान निगाही व जयंत का किया निरीक्षण
सिंगरौली 19 अक्टूबर। भारत सरकार के केन्द्रीय कोयला,खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी एक दिवसीय प्रवास पर एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली पहुंचे। जहां एनसीएल के अधिकारियों की बैठक लेकर कोयला उत्पादन व प्रेषण बढ़ोत्तरी पर जोर देते हुए निगाही,जयंत परियोजना के खदानों का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किये।
जिले के एनसीएल खदानों का भ्रमण कर जायजा लेने आये केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री ने मीडिया कर्मियों से मुखातिब हो सवालों का जबाव देते हुए कहा कि हम टारगेट तो कर रहे हैं एनसीएल कोयला का बिजली क्षेत्र को जो जरूरत है हम जरूर पूरा कर रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होंने आगे सवालों का जबाव देते हुए कहा कि मैं इतना ही कहना चाहता हूॅ कि जो कोयला का बिजली क्षेत्र के लिए जरूरत है वो पूर्ति करने के लिए कोल इंडिया सहित हम भी बहुत कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन में चार दिन का स्टाक है। स्टाक थोड़ा-थोड़ा बढ़ रहा है हम यह नहीं बता रहे हैं कि बहुत ज्यादा स्टाक बढ़ रहा है, बल्कि थोड़े-थोड़े बढ़ रहा है। कोयला मंत्री ने यह भी बताया कि अभी पहले 7.2 व 7.3 मिलियन टन लेकिन आज के दिन 7.5 मिलियन टन कोयला जन कोष में स्टाक है। आगे भी जो दो मिलियन प्लस टन का बिजली क्षेत्र से डिमांड है कोल इंडिया सिंगरैनी और कैप्टिव सहित सबको मिलाकर कोयले की आपूर्ति करेंगे।