सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने मोरवा मेढ़ौली के विस्थापन की समेस्या से कोयला मंत्री को कराया अवगत
सिंगरौली जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी एनसीएल मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद खदानों का निरीक्षण किया कोयला मंत्री के निरीक्षण करने के बाद सूर्य किरण में जिले के विभिन्न दलों के नेता कई समस्याओं को लेकर उन को ज्ञापन दिया लेकिन सिंगरौली विधायक राम लल्लू के अलावा किसी ने भी एनसीएल द्वारा अधिग्रहण किए जा रहे मेढौली विस्थापन की समस्या से उनको अवगत नहीं कराया लेकिन सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने अधिग्रहण की समस्या को कोयला मंत्री जोशी से मुलाकात कर एनसीएल द्वारा मैढ़ौली बार्ड क्रमांक 10 में एवं कई अन्य जगहों पर किए जा रहे भू अधिग्रहण के समस्याओं से अवगत कराया श्री विधायक राम लल्लू ने कहा कि एनसीएल द्वारा 2 एकड़ के एवज में नौकरी दिया जाता है जिसे हटाकर सिर्फ 50 डिसमिल में नौकरी दिया जाए साथ ही विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति का जितने डिसमिल में घर का निर्माण एवं बाउंड्री वाल हुआ है उतने डिसमिल का प्लाट एवं मकान दिया जाए उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति की जमीन एनसीएल द्वारा ली जाती है उन्हें नौकरी एवं भत्ता दिया जाए श्री विधायक ने कोल ट्रांसपोर्टिंग एवं पब्लिक रोड को अलग अलग करने का भी बात कही है श्री विधायक ने कहा कि जिस क्षेत्र में एनसीएल द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उस क्षेत्र में शिक्षा बिजली पानी स्वास्थ्य एवं विद्यालय का समुचित व्यवस्था किया जाए व मेढ़ौली जयंत एवं दुद्धीचुआ परियोजना के मुआवजे के डिफरेंस पर भी जिक्र की है इस बात को गंभीरता से लेते हुए कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तत्काल उस पत्र को सीएमडी को सौंपते हुए हर बिंदुओं का निराकरण करने के लिए जानकारी मांगी है