शांति दिवस के रूप मे मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी त्यौहार:सिद्दीकी एडवोकेट

शांति दिवस के रूप मे मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी त्यौहार:सिद्दीकी एडवोकेट

सिंगरौली, वैढ़न 19 अक्टूबर  अल्पसंख्यक विकास कमेटी द्वारा प्रदेश मे ईद मिलादुन्नबी पर्व मोहब्बत, भाईचारा, कौमी एकता के संदेश के साथ अल्पसंख्यक समाज के द्वारा ब्लड डोनेट, फल वितरण एवं भूखों को खाना खिला कर ख़िदमत के रूप मे मनाया जाएगा । ईद मिलादुन्नबी पर 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एव जमीअत उलमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब एवं सरपरस्त विधायक आरिफ मसूद साहब एवं रीवा संभाग अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी के निर्देश अनुसार कौमी एकता एव भाईचारा के मक़सद से अल्पसंख्यक युवाओं के द्वारा पुरे प्रदेश संभाग हर जिले ब्लाक मे रक्तदान शिविर, एवम मरीजो मे फल वितरण, पौधा रोपण कर एवं भूखों को खाना खिला कर खिदमत कर मोहब्बत का पैगाम देकर मनाया जाएगा ।कमेटी के मध्य प्रदेश विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने बताया अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने मोहब्बत भाईचारे का पैगाम देकर ख़िदमत सेवा मक़सद रखा है जिसको क़ायम रखते हुए ईदमिलादुन्नबी पर हम निरंतर ख़िदमत कार्य जारी रख रहे है जो हमेशा जारी रहेगा।भाईचारे के साथ ईद मिलादुन्नवी मनाने की सदर- शमा भारती ने की अपीलआपसी मोहब्बत, भाईचारा तथा कौमी एकता का त्यौहार ईद मिलादुन्नवी १९ को है। इस दौरान मस्जिद ए आयशा की सदर शमाँ भारती ने मुस्लिम समुदाय से अपील किया है कि इस त्यौहार को कौमी एकता के रूप में मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी भले ही अब  देश में कम हो गयी हो लेकिन देश प्रदेश सहित जिले में लगातार तीसरी लहर आने की संभावना जतायी जा रही है.ऐसे में हमें त्यौहारों पर आवश्यक रूप से सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होने आम अवाम से अपील किया है कि हर व्यक्ति हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये त्यौहारों को मनायें। इस दौरान भाजपा नेता कीर्ति पाठक ने सभी जिले वासियों को ईद मिलादुन्नवी की शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा उन्होने कहा कि आपसी भाईचारे का यह त्यौहार हर व्यक्ति कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनायें।