हिंडालको महान की नवरात्रि, जिले मे बनी मिशाल
सिंगरौली बरगवां 18 अक्टूबर स्थित आदित्य बिड़ला समूह के उद्योग हिंडालको महान में कई त्यौहारों का आयोजन होता है किंतु नवरात्रि पूजा की अलग ही मिशाल है और इस नवरात्रि में कई कार्यक्रम के आयोजन किये गये जहां गीत – संगीत, ढोल – नगाड़े के कलरव से हिंडाल्को महान भक्तिमय था ।महान कर्मियों द्वारा आयोजित रामलीला अद्भुत अभिनय का मंच यहाँ हिंडालको महान के कर्मचारियों द्वारा ही रामलीला का मंचन किया जाता है किन्तु यहां की रामलीला का मंचन अपने आप में अलग और अद्भुत है और यहाँ की रामलीला में अभिनय कर रहे सभी पात्र लीला मंडली के प्रशिक्षित अभिनेता या अभिनेत्री नहीं बल्कि हिंडालको महान में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी है । रामायण के विभिन्न चरित्र को रामलीला में जीवंत कर इन कर्मचारीयों व अधिकारीयों ने अपने अभिनय से लोगो को निरूत्तर कर दिया जहाँ राम और लक्ष्मण के विरह में दशरथ का विलाप, भरत का राम के प्रति प्रेम के अभिनय ने लोगो के आंखों से अश्रु धार बहने को मजबूर कर दिया और साथ ही प्लांट में कार्यरत अधिकारियो -कर्मचारियो के परिवार के सदस्य जिसमे बच्चे एवम महिलाओ द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति ने प्रतिभावान महान का परिचय दिया । आर एंड आर कालोनी मझिगंवा में विशाल कन्या भोज का आयोजन हिंडालको महान द्वारा नवरात्रि मे कंपनी आद्योगिक परिसर के साथ – साथ हिंडालको महान की आर. एंड आर.कालोनी में भी दुर्गा पूजन का आयोजन नवमी के दिन विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमे कन्याओ को रुचिकर भोजन के साथ – साथ फल – फूल व दक्षिणा प्रदान की गयी ।मां दुर्घटा मंदिर में यज्ञ एवम भंडारे का आयोजन हिंडालको महान जिले के प्रसिद्ध मंदिर में सी.एस.आर.विभाग द्वारा देश मे सुख शांति के लिये मां दुर्घटा मंदिर में माता की पूजा अर्चना व यज्ञ हवन का आयोजन कर जिसमे कंपनी द्वारा मां दुर्घटा का श्रृंगार, पूजा व हवन किया गया और साथ ही वहाँ पर आये हुये श्रद्धालुओं के लिये भंडारे स्वरूप स्वल्पाहार की ब्यवस्था की गयी थी ।पूजन देखने पहुचते हैं राजनैतिक हस्तिया व प्रशासनिक अधिकारी हिंडालको महान के दुर्गा पूजा की धूम का ही असर इस कदर रहा कि राजनैतिक हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में आने से खुद को रोक नही पाये और यहाँ के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति, बेहतरीन ब्यवस्था के कारण कई राजनैतिक दलों की राजनैतिक हस्तियो ने कार्यक्रमो में शिरकत की जिसमे सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, सुभाष रामचरित्र बर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र गोयल शामिल हुये और वही जिला प्रशासन से कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, डॉक्टर गंगा वैश्य व जिले के कई थानों के थाना प्रमुख शामिल हुये । रावण दहन देखने जिले भर से पहुचे लोग शहरी क्षेत्रों में रावण दहन के रोक के कारण कुछ ही जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतिरुप रावण का दहन कंपनी प्रमुख रतन सोमानी व कलेक्टर द्वारा किया गया । श्री दुर्गा पूजन के सफल आयोजन में कंपनी की पूजा समिति के साथ – साथ अन्य कार्यकर्ता दिन रात एक करके पूजा को सुरक्षित सफल बनाया और साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा पुरुस्कार से समान्नित किया गया व और साथ ही अच्छे आयोजन व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु जिलाधिकारी ने हिंडालको महान पूजा समिति को बधाई दी । वही समस्त कार्यक्रमों के सफल संचालन में कंपनी प्रमुख रतन सोमानी के साथ – साथ मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी, सी.पी पी.प्रमुख सी.एस.सिंह, स्मेल्टरहेड सेंथिल नाथ, वित्त लेखा प्रमुख सुशांत नायक, सी.टी.एस.हेड अभ्यानंद चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार पाण्डेय के साथ पूजा संचालन में उत्पल सरकार, देवाशीष मित्रा, तापस दत्ता व कालोनी की महिलाओं के साथ साथ सी.एस.आर.व जनसंपर्क प्रमुख यसवंत कुमार का अहम योगदान रहा ।