जशपुर हिट एंड रन केस में मास्टर माइंड पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार वैश्य निवासी मैरहा टोला थाना बरगवां को सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
▪️दशहरा के दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर में देवी विसर्जन के जुलूस में गाड़ी चढ़ाकर रौंदने वाले दोनों आरोपी शिशुपाल और बबलू विश्वकर्मा करते थे इसी मास्टरमाइंड के लिये काम
▪️मास्टरमाइंड पिंटू के खिलाफ बरगवां थाने में जून 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई थी कार्यवाही
▪️घटना दिनाँक से सिंगरौली पुलिस ने मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, नवानगर निरीक्षक यूपी सिंह,बरगवां निरीक्षक आरपी सिंह की टीम बनाकर चलाई थी सघन छापेमारी कार्यवाही
▪️मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल की मदद से मास्टरमाइंड पिंटू को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस को तस्दीक के लिए किया सुपुर्द