हाईवा वाहन ने भाई-बहन को रौंदा
मृतका महिला के दो मासूम बच्चे भी घायल, खुटार पुलिस चौकी के परसौना की घटना
सिंगरौली 17 अक्टूबर। मोटर साइकिल सवार भाई-बहन को पीछे से आ रहे हाईवा वाहन ने कुचल दिया। जहां घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं मोटर साइकिल में सवार दो बच्चों को भी गंभीर चोटे आयी हैं। यह घटना खुटार चौकी के समीपस्थ पेट्रोलपम्प के सामने परसौना-खुटार मुख्य मार्ग की है। यह घटना रविवार की देर शाम 7 बजे की बतायी जा रही है। मौके पर एसडीएम ऋषि पवार, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव भी पहुंचकर हालात का जायजा लेते रहे।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार बिंद शिवदयाल बिंद उम्र 28 वर्ष निवासी कथुरा मोटर साइकिल क्र.एमपी 53 एमए 1312 में अपने बहन कोइन उर्फ लीलावती बिंद उम्र 26 वर्ष अपने दो भांजा दिपांशू बिंद 2 वर्ष व भांजी रीना 6 माह के साथ सवार होकर कथुरा गांव स्थित घर जा रहे थे कि परसौना पेट्रोलपम्प के सामने मुख्य मार्ग में आगे जा रही एक मोटर साइकिल वाहन से टकराकर गिर पड़े। जहां पीछे से आ रहे रेत से भरे अज्ञात हाईवा वाहन के चपेट में भाई-बहन आ गये। पुलिस ने बताया कि हाईवा वाहन भी तेज गति में था। हाईवा वाहन भी उन्हें रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ। घटना स्थल पर ही भाई बहन की मौत हो गयी। तो वहीं मोटर साइकिल में सवार मृतक के भांजा व भांजी को भी गंभीर चोटे आयी हैं। जिनका प्राथमिक उपचार होने के बाद पुलिस ने घायल दोनों मासूम बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर मेें भर्ती करा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भाई-बहन के शव को मर्चुरी में रखाया गया है। कल सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा।
०००००००
घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात
पेट्रोलपम्प के समीप भाई-बहन के दर्दनाक मौत व दो मासूम बच्चों के घायल होने के बाद गुस्साये आस-पास लोग सड़क पर पहुंच गये। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर बताया कि मोटर साइकिल वाहन चालक खुद ही अनियंत्रित गति में था। तभी तो उसने आगे जा रहे मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मारा है। दुर्घटना करने वाले हाईवा वाहन की तलाश पुलिस तेज कर दी है।
००००
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों को उक्त घटना की जानकारी रात करीब 8.30 बजे हुई। जहां मृतका लीलावती की ससुराल व मायके तथा मृतक विजय कुमार के माता-पिता भाई-बहन नात-रिश्तेदार जिला चिकित्सालय पहुंच बिलख रहे हैं। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। लोगबाग समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
००००००