आवारा पशु मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई करने सड़क पर उतरे तीन न्यायिक दण्डाधिकारी 8 पशुपालकों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई शुरू
सिंगरौली 9 अक्टूबर। ननि शहर में सड़कों पर आवारा घुमने वाले पशुओं को जहां धर पकड़ शुरू कर दी गयी है। तो वहीं पशु पालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अब न्यायिक दण्डाधिकारी के द्वारा कदम उठाया गया है। शनिवार की शाम जिला एवं सत्र न्यायालय के तीन न्यायाधीश व कोतवाली टीआई व पुलिस बल के साथ मस्जिद चौक से लेकर शिवाजी चौक विन्ध्यनगर तक पैदल भ्रमण करते हुए आवारा पशुओं को धर पकड़ करा चिन्हित पशु मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। न्यायिक दण्डाधिकारी के द्वारा दिये गये उक्त निर्देश के बाद पशु पालकों में हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहर में आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बैढऩ तेज प्रताप सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी केपी सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी बैढऩ अरुण पांडेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर रावेन्द्र द्विवेदी, नगर निगम अमला के साथ मस्जिद चौक से शिवाजी चौक विन्ध्यनगर तक भ्रमण कर आवारा घूम रहे 8 मवेशियों को नगर निगम टीम के माध्यम से नगर निगम टीम के सुपुर्द कराया गया। वहीं संबंधित मवेशी मालिकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण थाना विन्ध्यनगर में दर्ज किया जा रहा है।