मोरवा पुलिस की कार्यवाही
देसी कट्टे के दम पर दहशत फैलाते 1 गिरफ्तार
शनिवार को मोरवा पुलिस ने हथियार के दम पर दहशत फैलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार *थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी* को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की मध्यप्रदेश- उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित गांव *ग्राम डूमरचुआ का वीरेंद्र कुमार यादव* पिता रमेश यादव हाथ में देशी कट्टा लिए हुए है और उसके दम पर वहां उपस्थित लोगों को कट्टा दिखाकर धमका रहा है। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा *अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल एवं विनय शुक्ला* के साथ एक टीम रवाना कर घेराबंदी कर आरोपी *वीरेन्द्र कुमार यादव* को पकड़ा। जिसके पास से *12 बोर का अवैध कट्टा* जप्त किया गया। लोड कट्टे को मिस फायर कर अनलोड किया गया तथा आरोपी को अपराध क्रमांक 582/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।