सड़क दुर्घटना में दो युवकों की अकाल मौत बरगवां के राजा सरई व माड़ा थाना क्षेत्र के सुहिरा में हुई सड़क दुर्घटन

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की अकाल मौत
बरगवां के राजा सरई व माड़ा थाना क्षेत्र के सुहिरा में हुई सड़क दुर्घटन

सिंगरौली 8 अक्टूबर। बरगवां थाना क्षेत्र के राजा सरई मुख्य मार्ग में खड़ी मोटर साइकिल से अनियंत्रित मोटर साइकिल चालक पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना माड़ा थाना क्षेत्र के सुहिरा गांव की है। जहां मोटर साइकिल व आटो में भिड़ंत होने पर मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां थाना अंतर्गत तेलदह पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार आपस में आमने-सामने भीड़ गये। जहां दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटे आयी हैं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां एक बाइक सवार दीपक सोनी पिता माता प्रसाद सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी गनियारी,बैढऩ की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दूसरे मोटर साइकिल के चालक योगेन्द्र द्विवेदी सड़क के किनारे खड़ी कर पेसाब कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे दीपक सोनी ने अनियंत्रित गति में खड़ी मोटर साइकिल में टक्कर मार गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां तत्काल घटना स्थल पर बरगवां पुलिस पहुंच घायल को उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
००००००
मोटर साइकिल व आटो में टक्कर, युवक की मौत
माड़ा थाना क्षेत्र के सुहिरा मार्ग में शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे मोटर साइकिल एवं आटो के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी। जहां मोटर साइकिल सवार युवक जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुहिरा गांव निवासी सियाराम सिंह खैरवार उम्र 35 वर्ष मोटर साइकिल में सवार होकर कहीं जा रहा था सामने से आ रहे आटो वाहन से टक्कर हो गयी और आटो युवक पर चढ़ते हुए पार हो गया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
०००००००