कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी ओपीडी का किया निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कई चिकित्सक,व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी ओपीडी का किया निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कई चिकित्सक,व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश

सिंगरौली 9 अक्टूबर। आज शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने ओपीडी के दौरान उपस्थित चिकित्सक तथा वार्डों और चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया।

गौरतलब हो कि आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने ओपीडी के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेने के बाद अनुपस्थित चिकित्सकों को तत्काल बुलाये जाने के निर्देश दिये। जहां देर से पहुंचे चिकित्सकों को ओपीडी के निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश देते हुए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने की नसीहत दी। कलेक्टर के अचानक निरीक्षण पर पहुंचने से जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों में हड़कम्प का माहौल निर्मित हो गया था। वहीं लेट से आये चिकित्सकों की सांसे कलेक्टर को देख एक बार के लिए थम सी गयी थीं। लेकिन कलेक्टर ने फिलहाल चिकित्सकों को समय से आने की नसीहत देते हुए कोई कार्रवाई नहीं किया। चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर को देखने के उपरांत मरीजों के वार्डों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को और दुरूस्त करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। तत्पश्चात कलेक्टर ने जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केन्द्र पहुंचकर दवाईयों के संबंध में जानकारी ली तथा वहां खड़े मरीजों से दवाई मिल रही की नहीं इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की और जो दवाईयां अस्पताल में नहीं हैं उन्हें आर्डर कर मंगाये जाने का निर्देश दिया।
००००००
साफ-सफाई व्यवस्था को देख बिफरे कलेक्टर
जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर थोड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश देते हुए अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनके जैन, डॉ.उमेश सिंह सहित जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।