एनसीएल ने मेढ़ौली में 51 भू- स्वामियों को बांटा 1.78 करोड़ का मुआवजा

एनसीएल ने मेढ़ौली में 51 भू- स्वामियों को बांटा 1.78 करोड़ का मुआवजा

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की जयंत परियोजना ने शनिवार को एक बार पुनः मेढ़ौली ग्राम के 51 भू-धारकों को लगभग रु॰ 1.78 करोड़ का मुआवजा वितरित किया| यह मुआवजा जयंत परियोजना के विस्तार हेतु अर्जित की गयी भूमि एवं उस पर स्थित सम्पतियों के एवज में लगातार दिया जा रहा है | इस कार्य को एनसीएल प्रबंधन प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही पूर्ण करने का प्रयास कर रहा है |

इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर.बी. प्रसाद, स्टाफ अधिकारी (सिविल) श्री पीके राय, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्री सफ़दर खान , मुख्य प्रबंधक (आर &आर) श्री बी एल शुक्ला तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

उल्लेखनीय है कि वितरण के दौरान जयंत प्रबंधन ने मेढ़ौली ग्राम के लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना तथा उनके त्वरित निवारण हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया |