CM शिवराज के सिंगापुर में करोड़ो रूपए से बना CMHO दफ्तर सड़क को मोहताज,रो रहे स्वास्थ्य कर्मी
सिंगरौली 27 सितम्बर। CM शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली को जिला बनाने के बाद सिंगापुर बनाने का सपना दिखाया लेकिन वो सपना,सपना बनकर रह गया है यहां चाहे नेशनल हाईवे को या फिर करोड़ों रुपए से बने सीएमएचओ दफ्तर कमोबेश दोनों की स्थिति एक जैसे ही है। CMHO दफ्तर पहुंच मार्ग आज तक नहीं बन पाई है। हालात यह है कि 100 मीटर की दूरी पार करने में स्वास्थ्य कर्मी रो देते हैं लेकिन जिम्मेदार है की उनके कानो में जू तक नहीं रेगतीबता दे कि जिला मुख्यालय स्थित सीएमएचओ दफ्तर जाने के लिए एक सड़क कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक नहीं बन पाई। जिससे सीएमएचओ दफ्तर में पहुंचने के लिए बारिश के दिनों में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क ना होने की वजह से सीएमएचओ दफ्तर पहुंचने के लिए लोगों को कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। जो जिले में हो रहे विकास कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।गौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर के सामने स्थित सीएमएचओ दफ्तर कई वर्षों पहले बनकर तैयार हो गया है, लेकिन सीएमएचओ दफ्तर तक पहुंचने के लिए 100 मीटर तक सड़क बनाने के लिए जिला प्रशासन आज तक किसी भी तरह की कोई हिमाकत नहीं कर रहा। नतीजा सीएमएचओ दफ्तर जाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोगों को बारिश के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि बारिश हो जाने के बाद लोग सीएमएचओ दफ्तर जाने के लिए कई बार सोचते हैं, लेकिन क्या करें लोगों की मजबूरी है। हालांकि जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के सामने तक सड़क बन चुकी है लेकिन 100 मीटर की दूरी पर मौजूद सीएमएचओ दफ्तर तक सड़क का ना बनना जिला प्रशासन के उदासीनता को प्रदर्शित करता है, हालांकि सीएमएचओ दफ्तर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बताते हैं कि सड़क बनाए जाने के लिए सीएमएचओ द्वारा कई बार कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। लेकिन आज तक यहां की सड़क नहीं बन पाई है। जिससे बारिश शुरू होते ही यहां पर गंदगी सहित भारी कीचड़ का आलम व्याप्त हो जाता है। जो जिला प्रशासन के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की पोल खोलता है। वहीं ट्रामा सेंटर तक सड़क बनी लेकिन ट्रामा सेंटर से 100 मीटर दूरी तक सड़क आखिर क्यों नहीं बन पा रही है इसके पीछे क्या वजह है यह किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सीएमएचओ दफ्तर आने जाने वाले आम लोगों का कहना है कि जब जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के अंतिम बाउंड्री लाइन तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है तो आखिर लगभग 100 मीटर दूरी तक सड़क बनाने में जिला प्रशासन के पसीने क्यों छूट रहे हैं आखिर इस सड़क को बनाने के लिए कितना खर्चा आएगा। हालांकि मौजूदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सड़क ना होने के कारण यहां पर काफी कीचड़ हो जाता था जिसको देखते हुए हमने खुद के पैसे से दो तीन ट्राली डस्ट गिरवा कर सड़क को आने जाने लायक करवा दिया है, ताकि लोगों को कीचड़ भरी समस्या से निजात मिल सके।
इनका कहना है
मेरे द्वारा कई बार पत्र व टीएल बैठक में कलेक्टर राजीव रंजन मीना को दफ्तर तक सड़क बनाए जाने के लिए अवगत कराया गया है, लेकिन किन कारणों से सड़क अभी तक नहीं बन पा रही है यह हम नहीं बता सकते हैं।
डॉ.एनके जैन, सीएमएचओ,
जिला चिकित्सालय,सिंगरौली