देवसर बड़ोखर मार्ग में भारी अनियमितता:-दया निधान चतुर्वेदी
सिंगरौली/देवसर:-
देवसर से बड़ोखर मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रारंभ हुआ है जिसमें महाप्रबंधक के चहेते ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है क्या देवसर वासियों को कभी अच्छी रोड नहीं मिल सकती उक्त बातें हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दया निधान चतुर्वेदी ने कहा आगे श्री चतुर्वेदी ने कहा कि किसी तरह से देवसर बड़ोखर मार्ग जोकि देवसर वासियों को बैढ़न जिला मुख्यालय जाने का क्या एकमात्र रास्ता था बहुत दिनों के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से इस रोड का टेंडर लगा लेकिन इस टैंडर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक का खास चहेते ठेकेदार सिंगरौली मिनरल्स के प्रोपाइटर शंकर बैस ने 25 से 26 परसेंट बिलो रेट में काम लिया और काम में लीपापोती शुरू कर दिया कार्य में जिस मटेरियल का यूज हो रहा है उसकी पूरी जांच कराई जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया जो गिट्टी का यूज किया जा रहा है वह सफेद चिकना पत्थर जिसको ग्रामीण भाषा में चरका पत्थर बोला जाता है उस गिट्टी में 30% से अधिक है जोकि पूरी तरह से फेल है और ठेकेदार के द्वारा उसी पत्थर में भारी मात्रा में डस्ट मिलाकर डब्ल्यू एम एम करके उसको छिपाने के लिए भरी बरसात में डामर कर दिया गया आखिर देवसर वासियों का क्या कसूर फोरलेन का कार्य कितने दिनों से बंद पड़ा हुआ है माननीय एसडीएम महोदय देवसर कलेक्टर महोदय सिंगरौली सब कुछ जान रहे है और सभी प्रशासनिक अधिकारी देवसर बड़ोखर मार्ग से ही वैढ़नआते जाते हैं और किसी को भी कानो कान खबर नहीं लगी सिंगरौली मिनरल्स द्वारा इतने बिलो रेट के टेंडर को कितना जल्दी कब कार्य लगा दिया गया वैसे तो सिंगरौली जिले में ₹100000 तक के कार्य का भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं मंत्रियों से कराया जाता है आखिर यह 23 करोड रुपए का कार्य का भूमि पूजन क्यों नहीं कराया गया क्योंकि भूमि पूजन होता तो कोई मंत्री महोदय भूमि पूजन करते उसमें जिले के समस्त अधिकारी रहते हैं और वह मार्ग अधिकारियों की नजर में रहता यह कार्य 23 करोड रुपए का है इसलिए कार्य अच्छा हो सड़क की क्वालिटी सही हो लेकिन भूमिपूजन नहीं कराया गया आखिर क्यों ठेकेदार के द्वारा इस तरह मनमानी कार्य करना रोड में भारी भ्रष्टाचार का संकेत देता है आगे श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कलेक्टर महोदय उक्त बात एवं उक्त सड़क को संज्ञान में लेकर जांच कराएं एवं इस रोड में यूज होने वाले मटेरियल की टेस्टिंग कराएं उसके बाद कार्य प्रारंभ हो क्योंकि ठेकेदार के द्वारा 1 महीने में 10 किलोमीटर से ज्यादा रोड बना दी गई एवं 3 किलोमीटर रोड भरी बरसात में डामर भी कर दिया गया कहा यह भी जाता है उक्त ठेकेदार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जीएम का बहुत ही चहेता ठेकेदार है और दूसरा कोई ठेकेदार यदि इस रोड का ठेका पाया होता तो अभी तक कार्य प्रारंभ ना हो पाया होता आगे श्री चतुर्वेदी ने कहा कार्य तेज रफ्तार में हो बहुत अच्छी बात है लोगों को सड़क यूज करने को जल्दी मिले अच्छी बात है लेकिन गुणवत्ता विहीन सड़क की जरूरत नहीं है जो 1 महीने 2 महीने सही रहे चिकनी रहे और 2 महीने बाद पहली ही बरसात में बैठ जाए जिस तरह से फोरलेन मार्ग में मेंटेनेंस के नाम पर पूरा सोलह करोड़ रुपए की बंदरबांट हुई एकदम चिकनी रोड बनाई गई ऊपर से और पहली ही बरसात के पहले ही पानी में सारी रोड बैठ गई भ्रष्ट हो गई आखिर क्या कसूर जनता का उसको चलने लायक रोड नहीं मिल रही है गाड़ी वाले बेचारे रोड टैक्स देते हैं और रोड कैसी है ए सब अधिकारियों मंत्रियों नेताओं को मालूम है सिंगरौली को चारागाह मानने वाले मंत्री महोदयों निवेदन है कि आप लोग हर महीने यहां आते हैं और जिले के समस्त कार्यों का जनप्रतिनिधियों से भूमि पूजन कराने का हर मीटिंग में एजेंडा पारित करते हैं तो आखिर यह रोड बिना भूमि पूजन के कैसे प्रारंभ होकर आधी पूर्ण हो गई केवल भ्रष्टाचार के लिए यदि उक्त मार्ग की अच्छे से नेशनल लेबल के क्वालिटी मॉनिटर से जांच करा कर कार्य प्रारंभ कराया जाए नहीं तो ग्रामीण जनों के द्वारा कार्य को रोक दिया जाएगा एवं इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी किस बात बाइलाज लिखा है बरसात में डामर करने का डामर रोड बरसात में नहीं बनाई जाती है डामर का भी अपना एक नियम होता है जितने भी इंजीनियर सिविल के हैं सब जानते हैं कि डामर कब किया जाता है यहां तक कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ऑफिस का कोई भी स्टाफ सड़क पर नहीं रहता है न इंजीनियर रहते हैं न कंसल्टेंसी रहती है इसकी जांच स्वयं कलेक्टर महोदय कभी भी किसी दिन बिना बताए विजिट कर ले खरोरा देवसर बड़ोखर गिधेर मार्ग की तो उनको यह पता चल जाएगा कि ठेकेदार मनमानी तौर पर कार्य कर रहा है एवं गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहा है और उक्त मार्ग के संबंध मे हिन्दू समाज पार्टी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के सिंगरौली आगमन पर ज्ञापन सौपेगी।