जियावन पुलिस ने देवसर बाजार में किया फ्लैग मार्च

जियावन पुलिस ने देवसर बाजार में किया फ्लैग मार्च

सिंगरौली 22 सितम्बर। जियावन पुलिस ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर देवसर कस्बे में बुधवार की शाम फ्लैग मार्च किया। इस दौरान फ्लैग मार्च निकलते ही बाजार के लोग हक्के-बक्के रह गये। उन्हें डर लगा कि कोई बड़ी घटना तो घटित नहीं हो गयी है। लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हो गयी।
गौरतलब हो कि म.प्र.पुलिस मुख्यालय पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के कुशल निर्देश के पर आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश भर के जिलों एवं कस्बा एवं शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाए तथा जिससे चोरी, लूट-पाट इत्यादि की घटनाओं पर नियंत्रण हो सकें और पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो पुलिस मुख्यालय के प्राप्त निर्देश के बाद सिंगरौली जिले की थाना जियावन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम आकाश सिंह, एसडीओपी प्रियंका पांडेय के मार्गदर्शन में बुधवार की शाम को थाना प्रभारी जियावन नवागत निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने खंड प्रशासन के सहयोग से जियावन पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। नवागत थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ देवसर मुख्य बाजार में शांति और कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान खंड प्रशासन व जियावन पुलिस ने की शहर की दुकानों के संचालकों को दुकानों के सामने गाडिय़ां ना खड़ा करने व निर्धारित दुकानों तक ही दुकान लगाने एवं दुकानों की छज्जा को हटाने का निर्देश दिया और कोरोना गाइड लाइन पालन करने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च के दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार रावत, थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक बलजीत रावत, उप निरीक्षक एनपी तिवारी, डीपी पांडेय, बीएन वर्मा, सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, सतीश दीक्षित, उत्तम सिंह बघेल, पटवारी कुलदीप मिश्रा सहित अन्य राजस्व कर्मचारी एवं जियावन पुलिस जवान मौजूद रहे।